NIVESHWORLD

नौकरी या करियर की शुरुआत के साथ करें 5 जरूरी निवेश

नौकरी या करियर की शुरुआत में कुछ निवेश बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। हम यहां पर 5 अति महत्वपूर्ण निवेशों की बात करेंगे:-

1. जीवन बीमा या टर्म इंश्योरेंस में निवेश

हम में से बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिनके ऊपर परिवार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। उनके घर में उनके अलावा और कोई कमाने वाला नहीं होता है। ऐसी स्थिति में जब किसी परिवार में एक ही व्यक्ति कमाने वाला हो और वह अचानक इस दुनिया से चला जाए तो उसके परिवार वालों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है। जिससे बचने के लिए जीवन बीमा या टर्म इंश्योरेंस एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

इन्हें प्रत्येक व्यक्ति को कराना ही कराना चाहिए। इन्हें अपने जीवन में वैकल्पिक (ऑप्शनल) के स्थान पर आवश्यक (एसेंशियल) निवेश के रूप में हम सबको अवश्य कराना चाहिए।

जीवन बीमा या टर्म इंश्योरेंस में निवेश आपके जीवन के सुरक्षा की गारंटी देता है। इन दोनों में निवेश करने से आकस्मिक मृत्यु की दशा में आपके परिवार को आकस्मिक वित्तीय सहायता मिल जाती है। नौकरी या करियर की शुरुआत में इन दोनों में से किसी भी योजना में या दोनों योजनाओं में निवेश करने से प्रीमियम की धनराशि कम आती है।

जीवन बीमा या टर्म इंश्योरेंस दोनों के अपने अलग-अलग फायदे हैं। जीवन बीमा में जहां पर आपको जीवन के सुरक्षा के गारंटी के साथ-साथ निवेश किया गया पैसा लाभ के साथ प्राप्त होता है वहीं पर टर्म इंश्योरेंस में मात्र जीवन की सुरक्षा की गारंटी होती है। कम उम्र में निवेश करने से प्रीमियम की धनराशि काम अदा करनी पड़ती है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://www.policybazaar.com/hi-in/life-insurance/term-insurance/articles/term-insurance-vs-traditional-life-insurance-benefits-compared/

2. हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश

हेल्थ इंश्योरेंस को सामान्य भाषा में हेल्थ प्लान या मेडिकल हेल्थ प्लान या मेडिकल प्लान भी कहते हैं।

हम सभी जानते हैं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समय बीमार पड़ सकता है। जब बीमारी छोटी-मोटी हो तो कम खर्चे में सही हो जाती है, परंतु यह किसी को नहीं पता कि आपको किस समय कौन सी बड़ी बीमारी हो जाए या कोई एक्सीडेंट हो जाए। ऐसे में आपके मेडिकल के खर्चे कहां से पूरे होंगे। बीमारी या एक्सीडेंट या मेडिकल इमरजेंसी के समय आपके मेडिकल खर्चो को वहन करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश करना बहुत अच्छा विकल्प है जो आपके एवं आपके परिवार के मेडिकल संबंधी खर्चो को वहन करता है। नौकरी या करियर की शुरुआत के समय आपकी उम्र कम होती है उसे समय हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश करने से प्रीमियम की धनराशि काम आती है।

हेल्थ इंश्योरेंस में अपने परिवार के लोगों जैसे आपके माता-पिता, बच्चे और जीवनसाथी को भी कवर करें।

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://www.careinsurance.com/blog/health-insurance-articles/what-is-health-insurance-hindi

3. इमरजेंसी फंड के लिए निवेश  

यह कोई नहीं जानता कि कब किसके पास कौन सी वित्तीय इमरजेंसी आ जाए। नौकरी या करियर की शुरुआत से ही हमें इमरजेंसी फंड के लिए निवेश करना चाहिए इसके लिए बहुत सारे निवेश विकल्प उपलब्ध हैं। जैसे म्युचुअल फंड में, शेयर बाजार में तथा विभिन्न बचत योजनाओं में निवेश करना आदि।

इमरजेंसी फंड के लिए किया गया निवेश न केवल आपके लिए इमरजेंसी इमरजेंसी में पैसे की उपलब्धता को सुनिश्चित करता है, बल्कि आप में नौकरी या करियर की शुरुआत से ही बचत की आदत को भी विकसित करता है। एक बार नौकरी या करियर की शुरुआत में शुरुआत से जब आपने अपनी मासिक सैलरी के आधार पर बचत करने की आदत विकसित कर लेते हैं तो आप जीवन पर्यंत बचत करते हैं। जिससे निश्चय रूप से इमरजेंसी के लिए फंड की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाती है।

इमरजेंसी फंड के लिए किया गया निवेश आपकी वित्तीय स्वतंत्रता एवं स्थिरता को सुनिश्चित करता है।

4. रिटायरमेंट के लिए निवेश

आप बड़ी मेहनत के बाद 25-30 साल के आसपास अपनी नौकरी या करियर की शुरुआत करते हैं। इस 25 से 30 साल की उम्र के दौरान आपकी बेसिक जरूरतों का खर्चा सामान्य तौर से आपके माता-पिता द्वारा वहन किया जाता है। कहने का आशय यह है कि जब भी आपको जरूरत पड़ती थी तब आप अपने माता-पिता, बड़े भाई बहन या अभिभावक से अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पैसा मांग लेते थे और आपको मिल जाता था।

30-35 साल नौकरी करने के बाद जब आप रिटायर होंगे, उसे समय आपको आर्थिक रूप से मदद करने वाला शायद ही कोई हो। इसलिए यह जरूरी है कि नौकरी या करियर की शुरुआत से ही आप रिटायरमेंट के लिए निवेश करना प्रारंभ कर दें, जो आपके रिटायरमेंट के समय आपकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में सक्षम होगा।

रिटायरमेंट के लिए वर्तमान में बहुत सारी कंपनी की विविध प्रकार की योजनाएं उपलब्ध हैं, जिसमें आप नौकरी या करियर की शुरुआत से ही आसानी से निवेश कर अपने रिटायरमेंट के समय को आरामदायक बना सकते हैं।

5. जीवन लक्ष्यों एवं चाहतों को पूरा करने के लिए निवेश

सामान्य रूप से हम सभी के जीवन में कुछ लक्ष्य एवं चाहते होती हैं जिन्हें पूरा करने के लिए हमारा मन हम सबको बार-बार कहता है।

कुछ प्रमुख लक्ष्य एवं चाहतें इस प्रकार हैं:-

1. स्वयं का मकान होना

2. स्वयं की कर होना

3. मनपसंद जगह घूमने जाना

4. बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना आदि

इन 4 के अलावा और भी लक्ष्य एवं चाहतें आपके जीवन में होती हैं। जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार चिन्हित कर निवेश शुरू कर सकते हैं।

ये लक्ष्य एवं चाहते ऐसी होती हैं जिसके लिए हमें अधिक मात्रा में पैसे की जरूरत होती है। जिन्हें एकाएक पूरा किया जाना संभव नहीं है। इन्हें पूरा करने के लिए एक लंबे समय में निवेश की आवश्यकता होती है। लंबी अवधि के लिए किया गया निवेश कंपाउंडिंग की पावर से अधिक धनराशि में परिवर्तित हो जाता है। ऐसे में हमें अपनी नौकरी या करियर की शुरुआत में ही इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सुनियोजित तरीके से एक्सपर्ट की राय लेते हुए निवेश करना चाहिए।

सार

इस आर्टिकल में सामान्य रूप से एक आम इंसान के लिए जो अति आवश्यक पांच निवेश हैं, उनके बारे में जानकारी दी गई है।आप इन पांच प्रकार के निवेशों के अलावा अपनी आवश्यकता एवं जरूरत को ध्यान में रखते हुए नौकरी या करियर की शुरुआत में और भी निवेश कर सकते हैं।

मैं यहां आपको यह विशेष रूप से बताना चाहूंगा कि जब भी आप कोई निवेश करें, निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। उससे संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर लें, उस योजना या निवेश से संबंधित जो भी डॉक्यूमेंट या सूचनाएं  हो उन्हें भली बात पढ़कर के समझ लें तभी निवेश करें अन्यथा की स्थिति में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ निवेश जोखिम भरे होते हैं। ऐसे में आप अपनी रिस्क लेने की क्षमता के आधार पर ही जोखिम भरी योजनाओं में निवेश करें।

यहां आपके लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि आप नौकरी या करियर की शुरुआत में जो भी निवेश करें, उनमें प्राप्त होने वाला लाभ या रिटर्न निश्चित हो या उनमें जोखिम की संभावना कम हो।

Related Post

1- बचत vs निवेश – niveshworld.com

2 thoughts on “नौकरी या करियर की शुरुआत के साथ करें 5 जरूरी निवेश”

  1. Pingback: BARODA BNP PARIBAS DIVIDEND YIELD FUND 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top