NIVESHWORLD

3 तरीकों से वित्तीय Financial लेने-देन में साइबर सुरक्षा को सुरक्षित बनायें

वित्तीय Financial लेने-देन में साइबर सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है? इस आर्टिकल में आप इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

आपने अक्सर सुना होगा की आपके दोस्त, जानने वाले, रिश्तेदार सगे संबंधी के मोबाइल पर एक लिंक आया और उस पर गलती से क्लिक करते ही पूरा बैंक खाता खाली हो गया या यह सुना होगा कि आपके जानने वाले के खाते से बीना लेनदेन किए किसी अन्य व्यक्ति ने पैसे निकाल लिए या यह सुना होगा कि आपके किसी मित्र की गोपनीय सूचनाएं किसी दूसरे व्यक्ति ने चुरा ली। इसी प्रकार से और भी साइबर से जुड़ी हुई घटनाएं होती हैं, जिनसे सुरक्षित रहना आवश्यक होता है, जिसे हम साइबर सुरक्षा के नाम से जानते हैं।

आज के समय में जहां पर दुनिया डिजिटल हो गई है समस्त लेनदेन ज्यादातर डिजिटल हो गए हैं, चाहे वह पैसे का हो या सूचनाओं इत्यादि का लेनदेन हो। ऐसी स्थिति में साइबर सुरक्षा आज के समय में अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मुद्दा है। इस आर्टिकल में हम आपको साइबर सुरक्षा के 3 महत्वपूर्ण स्तंभ के बारे में बताएँगे की साइबर सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित किया जाये।

साइबर सुरक्षा क्या होती है?

सबसे पहले एक लाइन में यह समझें कि वास्तव में साइबर सुरक्षा क्या होती है? तो हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में उपलब्ध सूचनाओं को सुरक्षित रखना ही साइबर सुरक्षा कहलाता है।

अगर हम विस्तार से कहें तो साइबर सुरक्षा वह सुरक्षा है जो डिजिटल उपकरण, नेटवर्क, और इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टमों, डेटा, और सेवाओं को हैकिंग, अनधिकृत पहुंच या अनधिकृत संगठनों या व्यक्तियों द्वारा नुकसान पहुंचाने से बचाती है। यह विभिन्न प्रकार की साइबर हमलों जैसे कि वायरस, मैलवेयर, फिशिंग, डेटा चोरी, और डेनिअल ऑफ सर्विस (DoS) से बचाव भी करती है। साइबर सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य डिजिटल जानकारी और संसाधनों को सुरक्षित रखना है, जिससे कि उन्हें हानि होने से बचाया जा सके। इसके लिए  विभिन्न सुरक्षा उपायों का उपयोग किया जाता है साइबर सुरक्षा के 3 महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय निम्न हैं

1. मजबूत पासवर्ड :

साइबर सुरक्षा में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आपका पासवर्ड होता है पासवर्ड आपका जितना मजबूत होगा आपकी सुरक्षा उतनी ही सुनिश्चित होगी मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए

आपने सामान्य तौर से यह देखा होगा कि जब आप बैंक ईमेल आईडी या किसी अन्य का पासवर्ड बनाते हैं तो उसमें यह लिखकर आता है कि पासवर्ड आपका काम से कम 8 शब्द का होना चाहिए लेकिन आपको आठ शब्द का नहीं कम से कम 10 से 12 शब्द का पासवर्ड बनाना चाहिए

पासवर्ड बनाने में अल्फाबेट के साथ-साथ विशिष्ट वर्ण भी प्रयोग करने चाहिए तथा वर्ण एवं अंक कम से कम दो-दो बार प्रयोग करने चाहिए

यदि आप पासवर्ड अपनी स्थानीय भाषा में बनाते हैं तो बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि सामान्य तौर से पासवर्ड अंग्रेजी भाषा में ही बनाए जाते हैं स्थानीय भाषा में बनाया गया पासवर्ड अत्यधिक मजबूत श्रेणी में आता है

पासवर्ड में कभी भी अपना नाम, लिंग, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि इत्यादि नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसे पासवर्ड का अनुमान लगाना बहुत आसान होता है इस प्रकार से बनाया गया पासवर्ड बहुत साइबर सुरक्षा के अनुसार अच्छा नहीं माना जाता है

हर खाता, ईमेल आईडी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप टैबलेट इत्यादि के लिए हमेशा अलग-अलग पासवर्ड बनाना चाहिए

समय – समय पर महत्वपूर्ण पासवर्ड बदलते रहना चाहिए क्योंकि कभी-कभी होता है कि किसी कंप्यूटर या लैपटॉप पर लोगिन करने पर पासवर्ड स्वत से हो जाते हैं

अपना पासवर्ड कभी भी किसी को ना बताएं पासवर्ड को हमेशा गोपनी रखें क्योंकि पासवर्ड गोपनी रखने की चीज है

कई बार ऐसा देखा गया है कि बैंक्स आदमी में खाते का संचालन एक से अधिक वित्त द्वारा किया जाता है ऐसी स्थिति में पासवर्ड का प्रबंधन सिर्फ एक ही व्यक्ति द्वारा करना चाहिए यदि एक से अधिक व्यक्ति पासवर्ड का प्रबंधन करेंगे तो नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है

कहने का आशय यह है कि पासवर्ड के लिए सामान्य तौर से जो दिशा निर्देश बैंक्स आदि देती हैं, उनका पालन करते हुए अपनी तरफ से एक विशिष्ट अर्थात यूनिक पासवर्ड बनाना चाहिए, जिसे हैक करना हैकर के लिए सरल ना हो

2. कंप्यूटर, मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉन को उपकरणों को हमेशा अपडेट रखें

अपने कंप्यूटर, मोबाइल, एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को समय-समय पर अपडेट करते रहें क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से इनके निर्माताओं द्वारा ऑनलाइन अपडेट दिए जाते रहते हैं, जो हमारे उपकरणों को सुरक्षित रखते हैं

अपडेट में सबसे महत्वपूर्ण एंटीवायरस एवं ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं, जिन्हें समय-समय पर अवश्य अपडेट करते रहना चाहिए क्योंकि ये हमें सबसे ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं

कंप्यूटर एवं मोबाइल आदि में अपडेट के लिए ऑटो अपडेट का भी ऑप्शन रहता है, जिसे यदि हम ऑन रखते हैं तो जब भी कोई नया अपडेट आता है तो हमें नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाता है और हम आसानी से इन्हें अपडेट कर साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं

3. सतर्कता

आरबीआई कहता है……जानकार बनिए, सतर्क रहिए!”

साइबर सुरक्षा में तीसरा सबसे महत्वपूर्ण है सतर्कता जैसा अपने ऊपर देखा कि आरबीआई कहता है कि जानकार बनिए सतर्क रहिए अर्थात सतर्कता के लिए जानकारी बहुत जरूरी है

ऑनलाइन लेनदेन या यूं कहीं की डिजिटल लेनदेन में दिन प्रतिदिन तकनीकी में बदलाव होता जा रहा है जिसके कारण हमें जानकार बनना अति आवश्यक है, जिससे हम सतर्क रह सकते हैं

आजकल सभी बैंक्स, वित्तीय संस्थाओं आदि ने अपने-अपने ऐप बना दिए हैं जिन्हें हम अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर डिजिटल या ऑनलाइन लेनदेन आसानी से कर लेते हैं ऐसी स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि हम सिर्फ विश्वसनीय प्लेटफार्म से या संबंधित बैंक, वित्तीय संस्था की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही ऐप डाउनलोड करें जिससे हम साइबर ठगी की शिकार से बच सकते हैं

हमेशा पेमेंट करने के लिए विश्वसनीय लिंक एवं ऐप का ही प्रयोग करें

आपके मोबाइल पर आकर्षक उपहार या फ्री गिफ्ट इत्यादि से संबंधित आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि ऐसे लिंक शत-प्रतिशत फ्रॉड से संबंधित होते हैं और क्लिक करते ही आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा, बाद में सिर्फ आपको पछताना ही पड़ेगा

अपनी व्यक्तिगत साजिश सूचनाओं किसी को भी साझा ना करें और इन सूचनाओं को हमेशा गोपनीय रखें  

सूचनाओं के लेनदेन या बैंक ट्रांजैक्शन इत्यादि में हमेशा सत्यापित, सुरक्षित और ऑफिशल वेबसाइट का ही प्रयोग करें

तुरंत अलर्ट प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल अपने बैंक में रजिस्टर्ड करें

कभी भी मोबाइल, ई-मेल या पर्स में महत्वपूर्ण बैंकिंग डेटा स्टोर न करें

सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि के निशुल्क नेटवर्क के जरिए बैंकिंग से बचें

यदि आपका एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड आदि खो गया हो या चोरी हो गया हो, तो उसे तुरंत ब्लॉक करा दें एवं बैंक को भी सूचित कर दें तथा FIR भी करा दें

अपना पिन/ओटीपी किसी को न बताएं

आपके बैंक खाते में धोखाधड़ी से लेन-देन हुई है अपनी हानि को सीमित करें अपने बैंक को तुरंत सूचित करें

यदि आपने भुगतान का विवरण किसी को नहीं बताया है और बैंक को 3 दिन के भीतर सूचित किया है, तो आपको कोई हानि नहीं होगी

इस प्रकार आप ऊपर दिए गए बिन्दुओं यथा मजबूत पासवर्ड, अपने कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप आज उपकरणों को अपडेट रखकर तथा सतर्क रहकर साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें : यहाँ क्लिक करें

Related Post पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें!

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के 13 तरीके

1 thought on “3 तरीकों से वित्तीय Financial लेने-देन में साइबर सुरक्षा को सुरक्षित बनायें”

  1. Pingback: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के 12 तरीके - niveshworld.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top