NIVESHWORLD

बच्चों में बचत Savings की आदत डालें !

बचत Savings और बच्चा दोनों आपके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। दोनों का ध्यान रखकर आप अपने भविष्य को अच्छा बनाते हैं। लेकिन यदि कुछ ऐसा हो जाए की दोनों एक दूसरे का ध्यान रखें तो आपका भविष्य स्वतः अच्छा हो जाएगा।

कहा जाता है कि बच्चे की प्रथम पाठशाला उसका घर होता है। बच्चा खान-पान, रीति-रिवाज, बात-व्यवहार, इस रंग बदलती दुनिया में कैसे जिया जाए और कैसे फुले- फलें? यह सब कुछ अपने घर से ही सिखाता है। बचपन में सीखी गई बातें बच्चों की आदत में आ जाते हैं, जिन्हें आसानी से जीवन पर्यंत करता रहता है। जैसे लेफ्ट हाथ से लिखने का कार्य कितना कठिन होता है? लेकिन यदि बच्चा बचपन से लेफ्ट हाथ से लिखना शुरु करता है तो वह लेफ्ट हाथ से जीवन भर आसानी से लिखता है। इसी प्रकार यदि हम बच्चे को बचपन से बचत करना सिखा दे तो वह जीवन भर आसानी से बचत करता है और अपने जीवन को सुखमय बनाता है। बच्चे 5 वर्ष की उम्र से ही समझदार होने लगते हैं जिससे हमें बचपन से ही बच्चों को वित्तीय साक्षरता देनी चाहिए। बच्चों में नियमित रूप से बचत Savings की आदत डालनी चाहिए। बच्चों में निम्न प्रकार से बचत की आदत विकसित की जा सकती हैं:-

बच्चों को बचत Savings के बारे में बार-बार बताएं

अक्सर माता-पिता से अपने बच्चे के बारे में यह कहते हुए सुना जाता है कि अभी यह बच्चा है, बचत Savings के बारे में इससे क्या मतलब है। बचत इसका काम नहीं है। बचत बड़ों का काम है। माता-पिता की यह सोच सही नहीं है क्योंकि जब बचत जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक जीवन मूल्य की बात आती है, तब यह आवश्यक हो जाता है कि हम बच्चे को बार-बार बचत के बारे में बतायें कि बचत उसके लिए क्यों जरूरी है? वह कैसे थोड़ी-थोड़ा पैसा जमा कर एक बड़ी बचत कर सकता है। जो आप बच्चे को बचपन से ही सिखा देते हैं, वह बच्चा जीवन भर करता रहता है।

बच्चों को पिगी बैंक या उनके मनपसंद कार्टून करैक्टर वाली गुल्लक गिफ्ट करें

गुल्लक वर्षों से चली आ रही बचत करने की सबसे अच्छी व्यवस्था है बच्चों के जन्मदिन पर या किसी अन्य फंक्शन पर उन्हें पिग्गी बैंक या उनके मनपसंद कार्टून करैक्टर वाली गुल्लक गिफ्ट करें और उसमें उसके लिए बचत के रूप में पहले पैसा आप स्वयं डालें तथा बच्चों को बताएं कि यह उसके पैसे को सुरक्षित रखने के लिए बहुत अच्छी चीज है यह भी बतायें कि इसमें पैसा धीरे-धीरे बढ़ता है पहले पहले आप पिगी बैंक में पैसा डालें फिर कुछ महीनो में उसे समझाएं कि गर्मी के समय में आपके पास बहुत कम पैसे थे आज ठण्ड के समय आपके पास बचत Savings से इतना सारा पैसा जमा पास हो गया है जिससे आप मनपसंद खिलौना ले सकते हैं

बच्चों के नाम से बैंक में बजत Savings खाता खोलें

हम सभी जानते हैं कि बचत खाता हमारे जीवन में कितना उपयोगी एवं आवश्यक है इस आर्टिकल को पढ़ने वाला शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसका बैंक में बचत खाता ना हो बच्चों का बैंक में बचत खाता अवश्य खोलें यह देखा गया है कि जहां बच्चे की फोटो लगती है उसका नाम आता है वहां बच्चा उसमें ध्यान अवश्य लगाता है और उसके बारे में जानने की पूरी कोशिश करता है और जब वह जिज्ञाशु बने तो उसे उसी दिन बचत खाता के बारे में बतायें कि बचत करने के लिए बैंक खाता क्यों जरूरी है जब भी बैंक जाए बच्चों को साथ लेकर जाएँ तथा बैंक के बारे में, लेनदेन क्या होता है लेन देन की शब्दावलियां क्या होती हैं? इन सब के बारे में बच्चों को जानकारी दें एवं बैंक में फॉर्म भरना व अन्य जरूरी काम जो बच्चा कर सकता है उस से करवाएं एवं उसे चेक कर बैंक में जमा करें इसे से बच्चे को धीरे धीरे बैंक में लेन देन कि जानकारी हो जाएगी

बच्चों को बर्थडे का अन्य अवसरों पर गिफ्ट के रूप में प्राप्त होने वाले पैसों को उसके बचत खाता में जमा करें और उसे बताएं कि उसका पैसा उसके बचत खाता में जमा कर दिया गया है इस से न केवल बचत होगी बल्कि उसमें भावनात्मक रूप से और बचत Savings करने की इच्छा जागृत होगी

पैसे की महत्ता के बारे में बताएं

घर में बाजार से आने वाला सामान चाहें वह खाने का समान हो या अन्य सामान हो बच्चा उन्हें बहुत ध्यान से देखता है जब भी कोई नया सामान जैसे टीवी मोबाइल फ्रिज वाशिंग मशीन कूलर  गाड़ी पिज़्ज़ा बर्गर आदि कोई भी सामान बाजार से घर में आती है तो उसमें बच्चे सहित सभी इंवॉल्व हो जाते हैं ऐसे में बच्चों को पैसे का महत्व बताएं कि यह सब सामान पैसों से ही आता है इस परकर बच्चा पैसों का महत्व समझेगा और बचत Savings के बारे में सजग रहेगा

बच्चों को सैलरी के बारे में बताएं

घर में पैसा कहां से आता है कैसे आता है इसकी इसके लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है इन सब की समस्त जानकारी बच्चों को दें कि कितनी मेहनत के बाद सैलरी का पैसा आता है बच्चे को बतायें कि आप स्कूल सुबह जाते हैं और दोपहर तक घर आ जाते हैं लेकिन मम्मी पापा सुबह जाते हैं और शाम तक ही घर आते हैं फिर जाकर महीने में एक बार पैसा मिलता है जिससे सैलरी कहते हैं और इसी सैलरी से सभी खर्चे पूरे होते जिसमें आपकी पढ़ाई के खर्चे आपकी ड्रेस खिलौने पिज़्ज़ा बर्गर मोमोज आदि खर्च शामिल है ऐसा करने से बच्चा बचपन से ही पैसे की महत्ता को समझेगा और फिजूल खर्ची से बचेगा

बच्चों को चाहत और जरूरत के बारे में बताएं

घर में उपलब्ध सामानों के आधार पर बच्चों को चाहत और जरूरत के बारे में बताएं कि कौन सी चीज घर में जीवन जीने के लिए रोजमर्रा के कार्यों के लिए आवश्यक है तथा कौन सी चीज यदि नहीं भी होगी तब हमारा जीवन अच्छा चलता रहेगा इससे बच्चा अपनी चाहत और जरूरत के बारे में बचपन से ही सजग रहेगा और बाद में बड़ा होकर उसे बचत Savings करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं पड़ा करना पड़ेगा और यह उसकी आदत में शुमार हो जायेगा और जो आदत में एक बार आ जाता है तो वह कार्य बच्चे को जीवनपर्यंत आसान लगता है

आप बच्चों को चाहत और जरूरत के बारे में अवश्य बताएं जिससे वह अपनी जरूरत को समझेगा और फिजूल खर्ची से बचेगा चाहत और जरूरत के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

खर्च को लिखने की आदत विकसित करें

आप बच्चे को एक डायरी दें और उससे कहें कि आप जो भी खर्च करेंगे इस डायरी में लिखेंगे फिर महीने में एक बार बैठकर उसके खर्चों को उसके साथ देखें और उसे बताएं कि किन खर्चों में वह कटौती कर सकता है और यह कटौती ही उसकी बचत बनेगी जो उसे आगे काम आएगी इससे बच्चों को अपने खर्चों को नियंत्रित करने की आदत विकसित होगी कम खर्च बचत Savings को बढ़ावा देता है

बजट बनाना सिखाएं

जब एक बार आप बच्चे में उसके खर्चों को लिखने की आदत विकसित कर देंगे तो उसे बजट के बारे में अच्छे से समझ आ जायेगी घर का महीने का बजट बनाते समय आप बच्चे को साथ बैठाएं और उसे बतायें कि बजट कैसे बनता है और यह क्यों जरूरी है ? सिर्फ वही बातें बच्चे से शेयर करें जो बच्चे को जननी चाहिए

घर के गमले या गार्डन में लगे फूल – पौधों से बचत के बारे में बच्चे को बतायें

जब कभी बचत या पैसे की बात आती है और अगर हम इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो सबसे पहले हमको एक ऐसी फोटो मिलती है जिसमें पहले थोड़े पैसे एक छोटा पौधा होता है फिर थोड़ा उससे ज्यादा पैसे और थोड़ा बड़ा पौधा होता है फिर और ज्यादा पैसे एक और बड़ा पौधा होता है फिर तीसरा या चौथ फोटो ऐसा होता है जिसमें ज्यादा पैसे होते हो और ज्यादा बड़ा पेड़ होता है इसका मतलब यह है कि समय के साथ-साथ यह हम सभी जानते हैं कि छोटी छोटी बचत कैसे एक बड़ी रकम बन जाती है

हम सभी के घरों में गमला अवश्य होते है और हम उनमें पौधे लगाते हैं कुछ पौधे सीजनल होते हैं तथा कुछ पौधे कई वर्षों तक चलते हैं कई वर्षों वाले पौधों से बच्चों को बताएं कि कैसे वह पौधा छोटे से धीरे-धीरे बड़ा हुआ ठीक उसी तरह यदि वह थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करे तो वह बड़ी बचत Savings इकट्ठा कर लेगा और इस बड़ी बचत से वह अपनी मनपसंद साइकिल ले सकता है

बचत और निवेश के बारे में बतायें

बच्चे को बचत Savings और निवेश का अर्थ समझाएं कि पिगी बैंक में जमा पैसा बचत है और बैंक में जमा पैसा निवेश है जहां पर आपको ब्याज भी मिलता है इससे बच्चा अपने पैसा बढ़ाने के बारे में सोचने  के लिए मजबूर होगा वह निवेश के बारे में अधिक जानने की कोशिश करेगा और जब बच्चा किसी चीज को जानने की कोशिश करता है उस समय आप बच्चे को सही सलाह दें सही जानकारी दें सही तरीके से मोटिवेट करें की बचत और निवेश क्या होता है और दोनों उसके जीवन में क्यों और कैसे जरूरी हैं बचत और निवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

शॉपिंग पर बच्चों को साथ में ले जाएं

जब भी शॉपिंग पर बाहर जाएं बच्चों को साथ में ले जाएं और जो सामान खरीदे बच्चों को सामान को दिखाएं उसमें उसका रेट दिखाएं कितनी मात्रा है यह दिखाएं कितनी उसकी एक्सपायरी डेट है यह दिखाएं और फिर इस आधार पर उसको अन्य प्रोडक्ट के साथ कंपेयर करने के लिए प्रोत्साहित करें सामान खरीदने के बाद जब आप कैश काउंटर पर आप कैश दे रहे हैं तो वह कैश अपने बच्चों के माध्यम से दिलाए ताकि अवशेष पैसा जब बच्चे को मिले तो बच्चा हिसाब लगा सके

अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें कि वह अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें कि उसे कब क्या-क्या चाहिए जिस से की वह उसी अनुसार बचत Savings कर सके  

खर्चे पर बचत Savings करने की कोशिश करना सिखाएं

यह देखा गया है सामान्य तौर से ज्यादातर बच्चे ट्राईमैक्स पेन यूज़ करते हैं जबकि ट्राईमैक्स की जगह पर maxtron पेन भी खरीद सकते हैं इससे उसको सिखाएं कि उसने कैसे पैसा बचाया ठीक उसी तरह से वह इस अन्य खर्चों पर भी लागू कर बचत Savings कर सकता है

बच्चों में धैर्य रखने की आदत विकसित करें

खर्च के मामले में बच्चों में धैर्य रखने की आदत विकसित करें अर्थात यदि बच्चा कोई गिफ्ट या समान तुरंत चाहता है तो उसको समझाएं कि यह उसे जरूरी है कि नहीं जरूरी है? यदि जरूरी नहीं है तो उसमें धैर्य रखने के बारे में बतायें और उसमे धैर्य रखने की क्षमता विकसित करें धैर्य रखने से बचत Savings होती है

बच्चा बचत Savings के बारे में जितना जल्दी और जितना ज्यादा जानेगा उतना जल्दी और उतना अच्छे से वह अपनी बचत को करेगा

बच्चों को जीवन मूल्य सीखने के समय बचत Savings के बारे में जरूर बताएं कि इसके बिना अन्य सभी जीवन मूल्य कितने कठिन हो जाते हैं

घर में बर्थडे आदि कार्यक्रम में बचत से संबंधित क्विज कराएँ और फिर उसमें बच्चों को गिफ्ट दें इससे भी बच्चों में बचत Savings करने की जानकारी बढ़ती है

यदि आपका बच्चा निश्चित अवधि में एक निश्चित बचत Savings कर लेता है तो बच्चे को इंसेंटिव भी दें

बच्चों को वित्तीय साक्षरता का वीडियो दिखाएं उनके स्टैंडर्ड की बुक्स खरीद कर दें यह किताबें पिक्चर फॉर्म में हों तो ज्यादा प्रभावी होंगीं

बच्चों को बचत Savings के बारे में बताना आपके लिए ऑप्शनल नहीं एसेंशियल होना चाहिए क्योंकि यह बच्चे की भविष्य का लिए बहुत जरूरी है हमारे स्कूल या कॉलेजेस में बच्चों को बचत के बारे में कुछ भी नहीं बताया जाता है जबकि आज के समय की जरूरत के हिसाब से यह बच्चों को बताया जाना बहुत ही जरूरी है

बच्चों को पैसा /मनी से संबंधित गेम्स गिफ्ट करें

बच्चों को सिक्का गिनने के लिए प्रोत्साहित करें

बच्चों में बेसिक बैंकिंग सेविंग इन्वेस्टमेंट कॉन्सेप्ट की जानकारी को विकसित करें उनकी जानकारी दें इस संबंध में आरबीआई की पुस्तक भी हर लिक की जा सकती है

अधिक जानकारी के लिए आरबीआई की फ्री बुक के लिए यहां पर क्लिक करें!

ऊपर बताये गए बिंदुओं से मुझे पूर्ण आशा ही नहीं संपूर्ण विश्वास भी है कि आने वाले जीवन में आपका बच्चा बचपन में सीखी गई बचत Savings की आदत से एक सफल इंसान बनेगा जिसे कभी भी वित्तीय संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा

इस से Related पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

1-वित्तीय Financial लेने-देन में साइबर सुरक्षा के 3 महत्वपूर्ण कदम

1 thought on “बच्चों में बचत Savings की आदत डालें !”

  1. Pingback: महीने की सैलरी Salary के अलावा आय Income के 6 अन्य स्रोत जिन से आप बचत शुरू कर सकते हैं - niveshworld.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top