NIVESHWORLD

मोतीलाल ओसवाल के MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND से अपने पोर्टफोलियो को Momentum दें !

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड द्वारा लांच किया गया एक ओपन एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड है.

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 04 सितम्बर 2024 से खुला है और 18 सितम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 30 सितम्बर 2024 से पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND: एक नज़र में

बिंदुविवरण
फण्ड हाउस का नामMOTILAL OSWAL MUTUAL FUND
स्कीम का नामMOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND
स्कीम का प्रकारEquity Index Fund
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डथीम आधारित
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक4 Sep 2024
NFO बंद होने का दिनांक18 Sep 2024
SCHEME RE-OPENS ON30 Sep 2024
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस योजना का उद्देश्य निफ्टी500 के टॉप 50 कम्पनीज  की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है. निफ्टी 500 की टॉप 50 कम्पनीज का चयन मोमेंटम के आधार पर प्रति 6 माह के आधार पर किया जायेगा.
बेंचमार्कNifty500 Momentum 50 Total Return Index
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरMr. Swapnil Mayekar और Mr. Rakesh Shetty
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के Optionsसिर्फ Growth
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 1% यदि 15 दिन या उससे पहले रीडीम किया जाता है और 15 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
न्यूनतम निवेश की राशि        Lump sum निवेश खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि. SIP निवेश Daily निवेश के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है. साप्ताहिक/मासिक (Monthly) SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है. तिमाही (Quarterly) SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है. वार्षिक (Annually) SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 6000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिन्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशि रिडीम/स्विच के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि या खाते में अवशेष धनराशि, जो भी न्यूनतम हो.
NFO Price          Rs.10/-
एसेट एलोकेशनConstituents of Nifty 500 Momentum 50 Index में 95% 100% तक की धनराशि एवं Units Of Liquid Schemes And Money Market Instruments में  0% 5% तक की धनराशि
MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND

अब आइये MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND के बारे में विस्तार से जानें.

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND में निवेश का उद्देश्य:

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस ओपन-एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड का उद्देश्य निफ्टी500 के टॉप 50 कम्पनीज  की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके लम्बी अवधि में लाभ कमाना है. इंडेक्स फण्ड होने के कारण निफ्टी 500 की टॉप 50 कम्पनीज का चयन मोमेंटम के आधार पर प्रति 6 माह के आधार पर किया जायेगा.

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND

लोड:

एंट्री लोड: कोई नहीं है.

एग्जिट लोड: 1% यदि 15 दिन या उससे पहले रीडीम किया जाता है और 15 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND में न्यूनतम निवेश की राशि:

Lump sum निवेश

खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि.

SIP निवेश

Daily निवेश के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है.

साप्ताहिक/मासिक (Monthly) SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है.

तिमाही (Quarterly) SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है.

वार्षिक (Annually) SIP के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 6000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि है.

न्यूनतम Additional खरीद धनराशि:

न्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि.

न्यूनतम रिडीम/स्विच की  धनराशि:

रिडीम/स्विच के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि या खाते में अवशेष धनराशि, जो भी न्यूनतम हो.

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND में निवेश से लाभ:

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND के नाम से ही स्पष्ट है कि यह फण्ड मोमेंटम के आधार पर निवेश करता है. जब बाज़ार ऊपर होने लगती है तब यह फण्ड Purchase करता है और जब बाज़ार गिरने लगता है तब यह फण्ड Sell करता है. इंडेक्स फण्ड होने के कारण इस फण्ड में निफ्टी 500 की टॉप 50 कम्पनीज का चयन मोमेंटम के आधार पर प्रति 6 माह के आधार पर किये जाने का प्रावधान है.

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND का एसेट एलोकेशन:

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:

Types of InstrumentsMinimum Allocation (% of Net Assets)Maximum Allocation (% of Net Assets)
Constituents of Nifty 500 Momentum 50 Index95100
Units Of Liquid Schemes And Money Market Instruments05
MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND

सार:

भारत अमृत कल में है. जहाँ भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है और इस तेजी से बदलती अर्थव्यस्था में बाज़ार में सकारात्मक परिणाम संभावित हैं.  MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND से लाभ कमाने के निवेशकों को कम से कम 5 से 7 साल तक निवेशित रहना जरूरी है.

महत्वपूर्ण : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन हैं. कृपया निवेशक को निवेश करने से पूर्व म्यूचुअल फंड कंपनी द्वारा जारी योजना से संबंधित समस्त दस्तावेजों को सावधानी एवं ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?

उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है. NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है.

प्रश्न : थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड क्या होते हैं?

उत्तर : थीमैटिक/सेक्टोरल फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड की वह श्रेणी है, जिसमें पारंपरिक या सामान्य रूप से धनराशि का निवेश न करके विशिष्ट फील्ड (थीम या सेक्टर) से संबंधित कम्पनीज में निवेश किया जाता है.जैसे जब हम उर्जा के क्षेत्र में लगी कम्पनीज में ही निवेश करते हैं तो उसे एनर्जी थीम या एनर्जी सेक्टर का फण्ड कहा जाता है.

प्रश्न : NFO क्या होता है?

उत्तर : NFO का पूरा नाम न्यू फंड ऑफर है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा फंड की नई कैटेगरी लॉन्च करने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर है. कंपनी सिक्योरिटीज़ खरीदने और नए फंड में जोड़ने के लिए पूंजी जुटाने के लिए NFO जारी करती है.

प्रश्न : लोड क्या होता है?

उत्तर : शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.

प्रश्न : एसेट एलोकेशन क्या होता है?

उत्तर : फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं.

प्रश्न : एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्या है?

उत्तर : AMC वित्तीय बाज़ार में एक ऐसी कंपनी होती जो निवेश के लिए इच्छुक निवेशकों द्वारा दिए गए पैसे को इस प्रकार से मैनेज एवं विभिन्न फाइनेंशियल उत्पादों में निवेश करता है करता है जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके.

प्रश्न : नेट एसेट वैल्यू (NAV) क्या होती है?

उत्तर : किसी फण्ड की वैल्यू को छोटी – छोटी यूनिट्स में विभाजित किया जाता है. ये छोटी छोटी यूनिट्स ही NAV कहलाती हैं. या यूँ कहें कि किसी फण्ड की प्रति यूनिट की कीमत ही NAV होती है.NAV किसी फण्ड के प्रदर्शन को बताता है कि फण्ड अच्छा है या नहीं. इसी के आधार पर फण्ड की शेयर बाज़ार में Popularity का अनुमान लगाया जाता है.

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND में निवेश के लिए क्लिक करें.

MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

MOTILAL OSWAL MANUFACTURING FUND मोतीलाल ओसवाल मैन्युफैक्चरिंग फंड के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

1 thought on “मोतीलाल ओसवाल के MOTILAL OSWAL NIFTY 500 MOMENTUM 50 INDEX FUND से अपने पोर्टफोलियो को Momentum दें !”

  1. I have been browsing online more than three hours today, yet I never found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me. In my view, if all website owners and bloggers made good content as you did, the internet will be a lot more useful than ever before.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top