बजाज ग्रुप ने लांच किया Bajaj Housing Finance IPO

Bajaj Housing Finance कंपनी 2018 से ग्राहकों को Mortgage Loan दे रही है. जिसमें Home Loans, Loan Against Property (Lap), Rent Concessions और Developer Finance लोन आदि शामिल हैं.

Bajaj Housing Finance IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितम्बर 2024 को खुलेगा और 11 सितम्बर 2024 को बंद होगा.

12 सितम्बर 2024 को निवेशकों को शेयर्स आवंटित हो जायेंगें. डीमैट खाते में शेयर्स के क्रेडिट होने की तारीख 13 सितम्बर 2024 है.

Bajaj Housing Finance IPO में IPO का Price Band 66-70 रूपये है.

खुदरा निवेशकों के लिए  IPO का Lot Size (1 लॉट में शेयर्स की संख्या) 214 शेयर्स, न्यूनतम Lot Size  एवं धनराशि - 1 व 14980/- रूपये व अधिकतम Lot Size  एवं धनराशि -13 व 194740/- रूपये निर्धारित है.

Bajaj Housing Finance IPO 9 सितंबर 2024 से खुला है. Bajaj Housing Finance IPO ग्रे मार्केट में खुलने की तिथि से ही धमाल मचा रहा है. यदि ग्रे मार्केट में IPO की यही पोजीशन रही तो कंपनी प्रथम दिवस से ही निवेशकों की झोली भरने में अवश्य सफल रहेगी.