देश के बहुप्रतीक्षित HYUNDAI IPO को SEBI की मंजूरी मिल गयी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के अनुसार कंपनी ने जून 2024 में सेबी के पास DRHP पेश किया था.
देश के शेयर बाज़ार में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला यह IPO 25000 करोड़ रूपये का देश का अब तक का सबसे बढ़ा IPO होगा.
साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई की भारत में संचालित यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा यह IPO लाया जा रहा है. हुंडई भारत की वर्तमान में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. पहले स्थान पर मारुति है.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का यह IPO सफल होने पर देश में एक अलग ही इतिहास रचेगा. सबसे बढ़ा IPO होने के साथ ही साथ इससे देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रतिस्पर्धा आयेगी जिससे ग्राहकों को अच्छी कारें मिलेंगी.
यह आईपीओ दो मामलों में अहमियत रखता है. पहला यह कि Hyundai IPO देश का सबसे बढ़ा IPO होगा. अब तक का देश का सबसे बढ़ा IPO 21000 करोड़ रूपये का LIC का रहा है.
दूसरा यह कि यह IPO देश में किसी ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा दो दशक के बाद जारी किये जाने वाला IPO है. इससे पहले मारुती ने 2003 में अपना IPO देश में लांच किया था.
मीडिया सूत्रों के से प्राप्त जानकारी के आधार पर HYUNDAI IPO DATE अक्टूबर, 2024 माह के अंत तक या नवम्बर, 2024 माह के शुरुआत में रहेगी.