एक्सिस म्युचुअल फंड कंपनी ने Value Investing  का 1 नया फण्ड AXIS NIFTY500 VALUE 50 INDEX FUND लांच किया है.

यह फण्ड 04 अक्टूबर 2024 को खुला है और 18 अक्टूबर 2024 को यह NFO बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 05 Business दिनों बाद फिर से इन्वेस्टमेंट के लिए खुलेगा.

इस फण्ड का उद्देश्य निफ्टी 500 के टॉप 50 वैल्यू स्टॉक कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.

AXIS NIFTY500 VALUE 50 INDEX FUND में 100 रूपये से भी निवेश किया जा सकता है.

वैल्यू इन्वेस्टिंग एप्रोच पर आधारित यह एक इंडेक्स फण्ड है. इसमें ऐसी कम्पनीज के शेयर्स में निवेश किया जायेगा जो कम्पनीज शेयर बाज़ार में अपने वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर ट्रेड कर रही हों परन्तु लॉन्ग टर्म में लाभ कमाने की क्षमता हो.

Nifty500 Value 50 TRI इंडेक्स इस फण्ड का बेंचमार्क इंडेक्स है. निफ्टी 500 की टॉप 50 कम्पनीज का सिलेक्शन परफॉरमेंस के बेसिस पर प्रति छमाही आधार पर किया जायेगा.

इस फण्ड में बेंचमार्क Nifty500 Value 50 TRI के अंतर्गत सिक्योरिटीज में 95% 100% तक की धनराशि एवं डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में  0% 5% तक की धनराशि के निवेश किये जाने का Asset एलोकेशन है.

इस फण्ड में एंट्री लोड कोई नहीं है. एग्जिट लोड 15 दिवसों में 0.25% का लोड लगेगा एवं 15 दिवसों बाद कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा.