उत्तराखंड के देहरादून निवासी महिला को 30 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने इस महिला से 10.5 लाख रूपये अपने अकाउंट में ट्रान्सफर करवाए. इस केस में कूरियर में आपत्ति जनक सामान होने का डर दिखाया और केस से बचाने के नाम पर महिला से पैसे वसूल लिए.
कर्नाटक राज्य के सिलिकॉन सिटी बेंगलूरू के 73 वर्ष के बुजुर्ग 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 3.8 करोड़ रूपये ठग लिए. इसमें डिजिटल अरेस्ट करने वालों ने बुजुर्ग के नाम से आये पार्सल में ड्रग्स होने का आरोप लगाते हुए डराया.
मध्य प्रदेश के भोपाल में 66 वर्ष के एक रिटायर्ड लेक्चरर से 7 दिनों में 1.30 करोड़ रूपये ठगी कर लिए गए.इस मामले में ठगों ने इनके नाम से पार्सल में अवैध सामग्री पाए जाने का भय दिखाते हुए डिजिटल अरेस्ट किया.
दिल्ली एनसीआर के नोएडा की महिला डॉक्टर को 2 दिन डिजिटल अरेस्ट करते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी का फर्जी ऑफिसर बन कर 59 लाख रूपये ठग लिए. इस मामले में महिला के मोबाइल से पोर्न वीडियो सर्कुलेट हुआ है, का भय दिखाकर पैसे ले लिए.
उ0 प्र0 के नोएडा में 79 वर्ष के सेवानिवृत्त मेजर जनरल को 10 से 15 अगस्त तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वालों ने आरटीजीएस के माध्यम से 2 करोड़ रु. ट्रांसफर करा लिए. इस मामले में ठगों ने इनके कूरियर में ड्रग्स होने का डर दिखाया.
उत्तर प्रदेश के पीजीआइ लखनऊ की डॉक्टर को ठगों ने 8 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट किए रखा और फिर उनसे अपने 7 अलग-अलग खातों में 2.81 करोड़ रुपए ट्रांसफर करा लिए.डॉक्टर पर मनी लॉड्रिंग का केस अरोपोइत करते हुए दर दिखाया गया.