इस पोस्ट में एसबीआई के टॉप 5 म्यूचुअल फंड का डिटेल दिया गया है, जिन्होंने 1 साल में 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है. सभी फंड्स का रिटर्न 07 अक्टूबर 2024 के आधार पर दिए गए हैं.
SBI की इस लिस्ट का पांचवां फण्ड है SBI Long Term Equity Fund (ELSS). यह फण्ड ELSS कैटेगरी का फण्ड है. टैक्स प्लानिंग के लिए यह फण्ड अच्छा है. इस फण्ड ने लास्ट 1 साल में 57.28% का रिटर्न दिया है.
SBI की इस लिस्ट का चौथा फण्ड है SBI Infrastructure Fund. इन्फ्रा कैटेगरी के इस फण्ड ने लास्ट 1 साल में 59.37% का रिटर्न दिया है.
SBI Nifty Next 50 Index Fund एस बी आई की इस लिस्ट का तीसरा फण्ड है. यह फण्ड भी पैसिव कैटेगरी का फण्ड है. इस फण्ड ने लास्ट 1 साल में 68.93% का रिटर्न दिया है.
SBI की इस लिस्ट का दूसरा फण्ड है SBI Nifty Next 50 ETF. यह फण्ड पैसिव कैटेगरी का फण्ड है. इस फण्ड ने लास्ट 1 साल में 70.13% का रिटर्न दिया है.
SBI की इस लिस्ट का न. 1 फण्ड है SBI PSU Fund. PSU से संबधित कम्पनीज में निवेश करने वाले इस फण्ड ने लास्ट 1 साल में सबसे ज्यादा 81.42% का रिटर्न दिया है. अपनी कैटेगरी में 1 वर्ष में सबसे अधिक रिटर्न देने वाला फण्ड है.