इस स्टोरी में आप Digital House Arrest में ठगी व्यक्ति द्वारा पीड़ित व्यक्ति पर भय पैदा करने के लिए लगाए जाने वाले झूठे आरोपों के बारे में विस्तार से जानेंगें.
आपके लड़के ने एक लड़की के साथ गलत काम किया है. लड़की के माँ बाप पुलिस स्टेशन में आपके लड़के के विरुद्ध शिकायत की है. अगर अपने लड़के को बचाना चाहते हो, तो मैं जो बता रहा हूं उसके हिसाब से कम करो तभी तुम्हारा लड़का बचेगा नहीं तो लड़के को जेल भेज देंगें.
आपने गलत तरीके से ऑर्डर करके ड्रग्स या नशीला पदार्थ मंगाया है. आपके आर्डर किये गए पार्सल में चेकिंग के दौरान ड्रग्स या नशीला पदार्थ आदि पाया गया है.
आपके खाते में गलत तरीके से या गलत गतिविधियों के माध्यम से पैसा आया है. जैसे मनी लॉन्ड्रिंग आदि.
ठगी करने वाले व्यक्ति जब यह जानकारी मिल जाती है कि आप सरकारी कर्मचारी/अधिकारी हैं तो वह कहता है कि आप के ऊपर आपके महिला कर्मचारी/अधिकारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसकी फोटो व विडियो क्लिप हमारे पास हैं. तुम्हारे खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ हुई है या तुम्हारे खिलाफ़ महिला ने शिकायत दर्ज़ की है.
जब आपकी पोस्टिंग फला जगह थी तब आपने वहां पर बहुत भ्रष्टाचार किया है. इसके सबूत मेरे पास में है.
एयरपोर्ट पर एक पार्सल मिला है जिसमे प्रतिबंधित पदार्थ (गांजा, अफीम, ड्रग इत्यादि) मिला है, और इसमें एक पर्ची मिली है जिसमें तुम्हारा नाम लिखा है.
तुम्हारी मोबाइल में पोर्न वीडियोज देखे गये हैं.
इसी तरह के अन्य आरोप अथवा परिस्थितियों की सूचना जिससे व्यक्ति लोकलज्जा, मुकदमों के डर, गिरफ़्तारी इत्यादि के भय से सहम जाए और पैसे देकर मामले को रफ़ा-दफ़ा करने की सोचता है.