SEBI द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में NSE ने अपने सभी 5 इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लॉट साइज में परिवर्तन किया है.

बैंक निफ़्टी का लॉट साइज़ 15 से बढ़ाकर 30 कर दिया गया है, जो कि 2 गुना है.

फिन निफ्टी के नाम से जाना जाने वाला निफ़्टी फाइनेंशियल सर्विसेज का लॉट साइज 25 से बढ़ाकर 65 कर दिया गया है.

निफ़्टी मिडकैप सिलेक्ट का लॉट साइज 50 से बढ़ाकर 120 किए जाने का निर्णय लिया गया है.

निफ्टी 50 के बाद की कंपनीज के लिए निफ़्टी नेक्स्ट 50 का लॉट साइज 10 से बढ़ाकर 25 कर दिया गया है.

निफ्टी 50 का लॉट साइज़ 25 से बढ़ाकर 75 कर दिया गया है. यह बदलाव 3 गुना है जो कि सभी इंडेक्स में सबसे अधिक है.

लॉट साइज क्या होता है? जब ट्रेडिंग फ्यूचर और ऑप्शंस में की जाती है तो वहां पर एक या दो शेयर्स नहीं खरीदे जाते बल्कि कई शेयर्स बंच में खरीदे जाते हैं जिसे ट्रेडिंग की भाषा में लॉट कहते हैं.