टॉप 10 ब्लू चिप फंड की कैटेगरी में कोटक ब्लूचिप फंड 10वें नंबर का फंड है. इस फंड का AUM 9292.36 करोड़ रुपए है. इस फंड में न्यूनतम ₹100 से निवेश कर सकते हैं.
8वें नंबर का ब्लूचिप फंड केनरा रोबेको ब्लू चिप इक्विटी फंड है. इस फंड का AUM 14,528.68 करोड़ रुपए है. इस फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.46% है, जो कि इस कैटेगरी में सबसे कम एक्सपेंस रेशियो है.
आदित्य बिरला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड इस टॉप 10 ब्लू चिप फंड की केटेगरी का सातवां फंड है. 30,308.91 करोड़ रुपए का AUM इस फंड का है. इसका एक्सपेंस रेशियो 0.97% है.