टॉप 10 ब्लू चिप फंड की कैटेगरी में कोटक ब्लूचिप फंड 10वें नंबर का फंड है. इस फंड का AUM 9292.36 करोड़ रुपए है. इस फंड में न्यूनतम ₹100 से निवेश कर सकते हैं.

यूटीआई लार्ज कैप फंड इस कैटेगरी का 9वें नंबर का ब्लू चिप फंड है. इस फंड का AUM 13,594.60 करोड़ रुपए है.

8वें नंबर का ब्लूचिप फंड केनरा रोबेको ब्लू चिप इक्विटी फंड है. इस फंड का AUM 14,528.68 करोड़ रुपए है. इस फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.46% है, जो कि इस कैटेगरी में सबसे कम एक्सपेंस रेशियो है.

आदित्य बिरला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड इस टॉप 10 ब्लू चिप फंड की केटेगरी का सातवां फंड है. 30,308.91 करोड़ रुपए का AUM इस फंड का है. इसका एक्सपेंस रेशियो 0.97% है.

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड 6वें नंबर का फंड है, जिसका AUM 31,800.96 करोड़ रूपये है.

5वें नंबर का ब्लू चिप फंड 35,013.27 करोड़ रुपए के AUM वाला एक्सिस ब्लूचिप फंड है.

HDFC Top 100 Fund का AUM 37,080.92 करोड़ रूपये है. इस फंड का एक्सपेंस रेशियो 1% है, जो कि इस कैटेगरी में सबसे अधिक है. यह फण्ड चौथे नंबर का फण्ड है.

मिराए एसेट लार्ज कैप फंड इस कैटेगरी का तीसरे नंबर का फंड है, जिसका AUM 41,352.17 करोड़ रूपये है. इस फंड में न्यूनतम ₹100 से निवेश कर सकते हैं.

दूसरे नंबर का फंड देश के सबसे बड़े म्युचुअल फंड हाउस एसबीआई का है. एसबीआई ब्लूचिप फंड का AUM 51,243.71 करोड़ रूपये है और 5 साल का CAGR 20.52% है.

आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड टॉप 10 ब्लू चिप फंड की केटेगरी का टॉप नंबर का फंड है जिसका एवं 62717.11 करोड़ रूपये है.