TATA INDIA INNOVATION FUND देश की दिग्गज कंपनी टाटा की AMC टाटा म्यूच्यूअल फण्ड हाउस द्वारा लॉन्च किया गया एक थीमेटिक फंड है.

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो इनोवेटिव स्ट्रैटेजीज और थीम से जुडी कम्पनीज के इक्विटी अथवा इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश के द्वारा लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ करना चाहते हैं.

इस फण्ड का बेंचमार्क Nifty 500 TRI है. 31 अक्टूबर 2024 के अनुसार Nifty 500 बेंचमार्क ने पिछले 1 वर्ष में 36.33% व 5 वर्ष में 19.17 % का रिटर्न दिया है.

Nifty 500 बेंचमार्क का P/E Ratio, P/B Ratio और Dividend Yield क्रमश: 26.07, 3.95 व 1.13 है.

TATA INDIA INNOVATION FUND की Investment Philosophy के अंतर्गत Invest in the Future, Types of Innovation व Stock Selection Philosophy है.

इनोवेशन वह क्षेत्र है जो निवेश के लिहाज से बहुत ही अनुकूल मन जाता है. इनोवेशन में ग्रोथ की बहुत संभावनाएं होती हैं. ये संभावनाएं ही निवेश को वांछित दिशा में ले जाती हैं. जिससे निवेशकों को वांछित लाभ प्राप्त होता है.