महिला निवेशकों के लिए शीर्ष शहर की इस लिस्ट में पांचवां (5th) स्थान हैदराबाद है, जहाँ महिला निवेशकों का प्रतिशत 2.62% है.

चौथे (4th) नंबर पर ठाणे है. यहाँ पर महिला निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. यहाँ पर प्रतिशत 2.62% है.

3.93% के साथ पुणे तीसरे (3rd) स्थान पर है. यह शहर बढ़ते आई टी सेक्टर के कारण महिला निवेशकों  को एक बेहतरीन अवसर प्रदान  कर रहा है.

देश की फाइनेंसियल कैपिटल मुंबई में शेयर बाजार में निवेश करने वाली महिलाओं की संख्या दूसरे (2nd) स्थान पर है. यहाँ पर महिला निवेशकों का 4.16% है.

प्रथम (1st) स्थान पर बेंगलुरु शहर है. देश की सिलिकॉन सिटी के रूप में प्रसिद्ध बेंगलुरु शहर में महिला निवेशकों का प्रतिशत 4.19% है.

हमारी अन्य webstory पढने के लिए नीचे क्लिक करें.