तीनों श्रेणियों के बारे में जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि कैपिटलाईजेशन क्या है? किसी भी कंपनी के शेयर्स का कुल मूल्य ही कैपिटलाईजेशन कहलाता है.यह कंपनी के स्वामित्व के मूल्य को दर्शाता है.
लार्ज कैप कंपनी उन्हें कहते हैं जिनकी कैपिटलाईजेशन सबसे अधिक होती है. अगर हम पैसे के रूप में देखें तो ₹20,000 करोड़ या उससे अधिक मूल्य की कंपनी को लार्ज कैप कंपनी कहते हैं.