शेयर बाज़ार में कैपिटलाईजेशन के आधार पर कंपनी को 3 श्रेणी में बांटा गया है.ये 3 श्रेणी लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप हैं.

तीनों श्रेणियों के बारे में जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि कैपिटलाईजेशन क्या है? किसी भी कंपनी के शेयर्स का कुल मूल्य ही कैपिटलाईजेशन कहलाता है.यह कंपनी के स्वामित्व के मूल्य को दर्शाता है.

लार्ज कैप कंपनी उन्हें कहते हैं जिनकी कैपिटलाईजेशन सबसे अधिक होती है. अगर हम पैसे के रूप में देखें तो  ₹20,000 करोड़ या उससे अधिक मूल्य की कंपनी को लार्ज कैप कंपनी कहते हैं.

मिड कैप जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ये कंपनी मध्यम आकार की होती हैं. इनका मूल्य ₹5,000 करोड़ से ₹20,000 करोड़ के बीच होता है. 

स्मॉल कैप कंपनी वे होती हैं  जिनका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन ₹5,000 करोड़ से कम का होता है. ये छोटी कंपनी कहलाती हैं.

निवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक करें.