आपको अपने जीवन के लक्ष्य जैसे रिटायरमेंट, घर खरीदना, कार खरीदना, बच्चों की पढ़ाई आदि को स्पष्ट रखना चाहिए जिससे आपको यह पता रहे की किस लक्ष्य के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना है.

स्पष्ट लक्ष्य (Clear Goal)

SIP और Disciplined Investment से आपके ऊपर अचानक कोई बोझ नहीं पड़ता है और आप सरलता से निवेश करने में सक्षम रहते हैं.

बाज़ार में बहुत सी कम्पनीज के शेयर्स उपलब्ध होते हैं, परन्तु सभी क्वालिटी शेयर्स नहीं होते हैं. क्वालिटी शेयर्स में निवेश से अच्छा रिटर्न मिलता है और साथ ही रिस्क भी कम रहता है.

अपने इन्वेस्टमेंट की नियमित समीक्षा करनी चाहिए, जिससे ख़राब परफॉरमेंस वाले शेयर्स को बेच कर प्रॉफिट देने वाले शेयर्स में समय से इन्वेस्टमेंट किया जा सके.

आजकल व्हाट्सएप आदि के द्वारा लोगों को बहुत सी टिप्स आदि मिलती रहती हैं, जिसमें  इन्वेस्टर अक्सर फंस जाते हैं और अपना नुक्सान करा बैठतें हैं.