जानें HDFC के मैन्युफैक्चरिंग फण्ड में निवेश के 5 फायदे

भारत की तेजी से बढ़ती इकॉनमी से निवेशकों को लाभ कराने के लिए HDFC ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में NFO जारी किया है. 

फण्ड का नाम है  एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फण्ड HDFC Manufacturing Fund

यह  फण्ड 26 अप्रैल 2024 को खुला है और 10 मई 2024 को बंद होगा.

यह फण्ड निफ्टी इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स  का फण्ड  है . 

निफ्टी इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स ने अपने शुरुआत से अब तक 15.6% का रिटर्न दिया है.

निफ्टी इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स ने 15 वर्ष में 18.4%, 10 वर्ष में 16.2%, पांच वर्ष में 21.2%, तीन वर्ष में 25.4% तथा एक वर्ष में 55% का रिटर्न दिया है.

भारत के अमृत काल की अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग  सेक्टर का अहम योगदान है. जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न  मिलेगा.

विशाल जनसंख्या के कारण बड़ा उपभोक्ता बाज़ार भारत में उपलब्ध है. भारत के पास विश्व में बड़े निर्यात के अवसर हैं. जिससे इस फण्ड में निवेश से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलेगा.

फण्ड की न्यूनतम 80 %  धनराशि मैन्युफैक्चरिंग थीम में लगी कंपनियों में निवेश की जाएगी.