स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के  10  तरीके

1. पासवर्ड लम्बा होना चाहिए 

आपको आठ शब्द का नहीं कम से कम 10 से 12 शब्द का पासवर्ड बनाना चाहिए

2. पासवर्ड बनाने में विशिष्ट वर्ण का भी प्रयोग करें

*, @, #, $, & के स्थान पर अन्य विशिष्ट वर्णों का प्रयोग करना चाहिए

3. पासवर्ड अपनी स्थानीय भाषा में बनायें

स्थानीय भाषा में बनाया गया पासवर्ड अत्यधिक स्ट्रांग पासवर्ड की श्रेणी में आता है

4. अलग – अलग पासवर्ड बनायें

प्रत्येक खाता, ईमेल आईडी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप टैबलेट इत्यादि के लिए हमेशा अलग-अलग पासवर्ड बनाना चाहिए

5. पासवर्ड बदलते रहना चाहिए

समय–समय पर पासवर्ड बदलते रहना चाहिए क्योंकि कभी-कभी होता है कि किसी कंप्यूटर या लैपटॉप पर लोगिन करने पर पासवर्ड स्वतः सेव हो जाते हैं

6. पासवर्ड  कभी भी ऑनलाइन सेव न करें

ऑनलाइन सेव करना आपके लिए याद करने के लिहाज़ से तो सरल हो सकता है परंतु सुरक्षा के लिहाज से कतई नहीं सही है

7. पासवर्ड विशिष्ट होना चाहिए

पासवर्ड विशिष्ट अर्थात यूनिक होना चाहिए जिसे गेस  करना या हैक करना आसान ना हो

8. डिक्शनरी के शब्द का  प्रयोग न करें 

डिक्शनरी के किसी भी शब्द को पासवर्ड के रूप में यूज़ ना करें

9. आम तौर से प्रचलित पासवर्ड ना बनाएं

लोग 12345678 या ABCDEFGH या  Abc@1234 का पासवर्ड बना लेते हैं. ऐसे पासवर्ड बहुत आसानी से क्रैक किया जा सकते हैं

10. पासवर्ड गोपनीय रखें

अपना पासवर्ड कभी भी किसी को ना बताएं. पासवर्ड को हमेशा गोपनीय रखें क्योंकि पासवर्ड गोपनीय रखने की चीज है