स्टॉक मार्केट में Enter करने से पहले को Beginners को मार्केट के मेन प्लेयर्स के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है. आगे की स्लाइड्स में आप इन प्लेयर्स के बारे में जानेगें.

स्टॉक मार्केट के पहले प्लेयर हैं इन्वेस्टर. जो लॉन्ग टर्म सोच, रिस्क को समझ कर, भावनाओं से परे रणनीति के आधार पर इन्वेस्टमेंट करते हैं और मार्केट से लाभ कमाते हैं.

निवेशक (Investor)

मार्केट दूसरा सबसे बड़ा प्लेयर है जो इन्वेस्टर्स को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जहां पर निवेश का खेल खेला जाता है. यह मार्केट कभी लालच दिखता है कभी डर दिखाता है और प्रत्येक दिन अपॉर्चुनिटी और रिस्क दोनों देता है.

बाजार (Market)

समय स्टॉक मार्केट का तीसरा व सबसे महत्वपूर्ण प्लेयर है जो निवेश का सबसे शक्तिशाली हथियार है क्योंकि समय के आधार पर ही हमारा इन्वेस्टमेंट अपना रिटर्न देता है समय ही है जिससे कंपाउंडिंग के लाभ को इन्वेस्टर प्राप्त करता है.

समय (Time)