300 से 900 तक कौन-सा Score Safe है? जिस पर आसानी से Home Loan, Car Loan, Personal Loan और Credit Card मिल जाता है.

क्या Loan बार-बार Reject हो रहा है? CIBIL Score हो सकता है वजह.

Minimum 300 से Maximum 900 तक CIBIL Score की Range होती है.

750 – 900 Excellent Score माना जाता है, इस पर Banks आप पर भरोसा करते हैं. Lowest Interest Rates पर लोन मिल जाता है.

700 – 749 Good Score माना जाता है, इस पर Loan Approval आसान होता है लेकिन Interest Rates थोड़ा ज्यादा हो सकता है.

650 – 699 Average Score माना जाता है, इस पर Loan मिल सकता है, लेकिन Conditions और Higher EMI के साथ.

550 – 649 Poor Score माना जाता है, इस पर Personal Loan & Credit Card मुश्किल है. Secured Loan ही Option होता है.

Below 550 Very Risky माना जाता है. इसमें Most Loans Reject होते हैं. इस केस में पहले CIBIL Score की  recovery जरूरी है.

Indian Banks क्या Prefer करते हैं? Home Loan के लिए 750+, Car Loan के लिए 700+ व Credit Card के लिए 700+ का CIBIL Score.

750+ के बाद भी Discipline जरूरी है, जिसे On-Time EMI और Low Credit Usage से मेन्टेन किया जा सकता है.

Minimum Due Pay करना, Card Limit पूरी Use करना व बार-बार Loan Apply करना वो Common Mistakes हैं, जिनसे CIBIL Score कम होता है.

अभी अपना CIBIL Score Check करें और Future Loan Tension से बचें. CIBIL Score Check करने के लिए क्लिक करें.