अब 65 वर्ष से ऊपर के लोग भी हेल्थ इंश्योरेंस ले सकेंगें. इस से पूर्व हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित थी.
आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी प्रणालियों के अंतर्गत उपचार को बिना किसी व्यय सीमा के बीमा का कवरेज प्राप्त होगा.
अब बीमा कम्पनियां कैंसर, हृदय या गुर्दा फेल और एड्स जैसी गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को पॉलिसी बेचने से मना नहीं कर सकेंगी.
IRDAI ने अपने सर्कुलर द्वारा लाभ आधारित बीमा वाले बीमा धारक विभिन्न बीमाकर्ताओं के साथ कई क्लेम दायर कर सकते हैं। पहले इस पर पर अलग-अलग बीमा कम्पनिया प्रतिबन्ध लगाती थी.
IRDAI ने हेल्थ इंश्योरेंस वेटिंग पीरियड को भी 48 महीने के बजाय घटकर 36 महीने कर दिया है.