NFO न्यू फंड ऑफर के माध्यम से AMC - एसेट मैनेजमेंट कंपनियां निवेशकों को नई स्कीम में निवेश करने के लिए आमंत्रित करती हैं.

NFO न्यू फंड ऑफर के माध्यम से AMC - एसेट मैनेजमेंट कंपनियां निवेशकों को नई स्कीम में निवेश करने के लिए आमंत्रित करती हैं.

NFO ओपन एंडेड और क्लोज्ड एंडेड होते हैं. ओपन एंडेड फंड निवेश के लिए पुनः खुलते हैं जबकि क्लोज्ड एंडेड फंड में ऑफर पीरियड के दौरान ही निवेश किया जा सकता है.

NFO के माध्यम से निवेश को Diversify आसानी से किया जा सकता है. जो समग्र जोखिम को कम कर देता है.

NFO में किये गए निवेश में समय के साथ वृद्धि क्षमता अधिक होती है. Compunding  का लाभ अधिक होता है.

NFO से सेक्टर विशेष और थीम आधारित फण्ड में निवेश के अवसर प्राप्त होते हैं. इसके अंतर्गत जिस सेक्टर में Growth की सम्भावना ज्यादा होती है, उसमे निवेश करने से अधिक लाभ प्राप्त होता है.

जब किसी निश्चित बिज़नेस या सेक्टर में भविष्य में वृद्धि सम्भावना दिखाई पड़ती है और कोई AMC उस विशेष से सम्बंधित NFO लॉन्च करेगा. तब NFO में निवेश से लम्बे समय में लाभ के अवसर प्राप्त होते हैं.

NFO  का सबसे मुख्य लाभ कम मूल्य पर निवेश करने का अवसर है. जिसमे लाभ बदने की सम्भावना अधिक होती है.

NFO बाज़ार रणनीति के अनुसार निवेश का मौका प्रदान करता है.

NFO  का सबसे मुख्य लाभ कम मूल्य पर निवेश करने का अवसर है. जिसमे लाभ बदने की सम्भावना अधिक होती है.