Dhurandhar सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Hindi Movie बन गयी है. Film Industry कैसे पैसा कमाती है?

Film सिर्फ Theatre Collection से ही नहीं बल्कि Multiple Revenue Streams से पैसा कमाती हैं.

पहला है Theatrical Rights (India + Overseas). इसके अंतर्गत Cinema Halls में Film चलाने का अधिकार बेचने से कमाई होती है.

OTT Rights बेंच कर फिल्म कमाई करती हैं. इसमें Netflix, JioCinema, Amazon Prime Video, SonyLIV, Zee5, और Hotstar हैं.

Satellite Rights में TV channels को Telecast Rights मिलते हैं. इसमें Festivals पर High TRP होता है. यह पैसा कमाने का “Bond-like” Revenue मॉडल है.

सबसे अच्छी कमाई Music Rights के बेंचने से होती है. इसमें Low Risk और Long Term में अच्छी कमाई होती है.

Cars, Mobiles, Beverages और अन्य Brands के प्रचार व Sponsorship से Film की कमाई होती है.

International Distribution जैसे Airlines, Foreign TV और Dubbing आदि से Long-Term में Passive Income होती है.

Apparel, Posters और Collectibles जैसी Merchandising से फिल्म की कमाई.

Film की 60–80% Recovery OTT, TV, Music, Brands और Overseas MG से होती है.

Box Office में Theatre Collection से Extra Profit होता है. Hit Film से Multi-Bagger Returns मिलते हैं.