FRANKLIN INDIA ARBITRAGE FUND बाज़ार की परिस्थितियों का लाभ अपने निवेशकों को प्रदान करने के उद्देश्य से फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फ़ंड हाउस द्वारा लांच किये जाने वाला आर्बिट्रेज़ फण्ड है.
इस फण्ड में न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये एवं उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी राशि. इस फण्ड की धनराशि कैश एवं डेरिवेटिव सेगमेंट, मनी मार्केट व डेट में निवेश की जाएगी.
एग्जिट लोड: 30 दिन या 30 दिन से पहले 0.25% का एग्जिट लोड लगेगा तथा 30 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
इस फण्ड में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. इस फण्ड में Step Up SIP, Pause SIP, Flexi SIP, Systematic Transfer Plan (STP), Systematic Withdrawal Plan (SWP), Family Solutions’ Facility आदि स्पेशल फीचर भी उपलब्ध हैं.