Groww Gold ETF फण्ड के माध्यम से अब 500 रूपये से भी Gold में निवेश करें.

गोल्ड हमेशा से निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए Groww द्वारा Groww Gold ETF फण्ड लांच किया गया है.

इस फण्ड का मुख्य उद्देश्य कम से कम धनराशि से गोल्ड में निवेश के निवेशकों को लाभ प्रदान करना है.

इस फण्ड में कोई भी निवेशक 500 से निवेश कर सकता है.

यह फण्ड NFO के रूप में 07 अक्टूबर 2024 से खुला है और 18 अक्टूबर 2024 को यह NFO बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 04 नवम्बर 2024 से इन्वेस्टमेंट के लिए पुनः खुलेगा.

यह एक ओपन एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड है. इसका बेंचमार्क Domestic Price of Physical Gold है, जो गोल्ड के मूल्य को ट्रैक करेगा.

इस फण्ड का स्कीम एवम बेंचमार्क रिस्कोमीटर दोनों की श्रेणी High (उच्च) है.

विल्फ्रेड गोंसल्वेज़ फण्ड के लिए फण्ड मैनेजर हैं.

इस फण्ड में कोई भी एंट्री एवं एग्जिट लोड नहीं है.