यह रेश्यो, शार्प रेश्यो का ही एक पार्ट है. यह रेश्यो डाउनसाइड रिस्क के आधार पर यह बताता है कि जब मार्केट नीचे गिर रहा होता है तो उस समय म्यूच्यूअल फंड किस तरह से परफॉर्म करता है. अर्थात म्यूच्यूअल फण्ड विपरीत मार्केट परिस्थितियों में कैपिटल की सुरक्षा करने में सक्षम है या नहीं है.