शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला बहुप्रतीक्षित HYUNDAI IPO को SEBI की मंजूरी मिल गयी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के अनुसार कंपनी ने जून 2024 में सेबी के पास DRHP पेश किया था.

कंपनी अपने इस आईपीओ के लिए पृथक से कोई शेयर नहीं जारी करेगी. कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS)  के माध्यम से अपनी 17.5% की हिस्सेदारी बेच रही है. जिसमे कंपनी इस आईपीओ के द्वारा  14.2 करोड़ इक्विटी शेयर बेंच रही है.

17.5% की हिस्सेदारी के आधार पर कंपनी इस IPO के द्वारा 25000 करोड़ से 27000 करोड़ रूपये का फण्ड बाज़ार से जुटाएगी.

IPO के माध्यम से बेंचें जा रहे शेयर्स में से कम से कम 35% खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए आरक्षित रहेंगें और न्यूनतम 15%गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित रहेंगें.

भारत हुंडई के लिए बाज़ार के हिसाब से अमेरिका और साउथ कोरिया के बाद तीसरे स्थान पर है. कंपनी इन तीन देशों से सबसे ज्यादा रेवेन्‍यू जेनरेट करती है.

भारत में निर्माण की गयी हुंडई की कारों की विदेशों में विशेषकर लैटिन अमेरिका, पश्चिमी एशियाई और अफ्रीकी में बहुत डिमांड है. कंपनी अपने इस अवसर का लाभ उठाते हुए भारत को एक एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करना चाह रही है.

व्यापार करने में अधिक आसानी और देश की अभी तक अप्रयुक्त उपभोग क्षमता का लाभ उठाने के लिए लालायित विश्व की अन्य बहुराष्ट्रीय कम्पनीज (MNCs)  इस कंपनी के आईपीओ सफल होने से भारत में सूचीबद्ध होने के लिए विचार कर सकती हैं.

मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार HYUNDAI IPO LAUNCH DATE अगले माह के अंत तक या उसके अगले माह के शुरुआत में दिवाली के समय होगी.