ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND NFO 2024

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND NFO 2024

ICICI PRUDENTIAL ENERGY OPPORTUNITIES FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल AMC द्वारा पेश किया जाने वाला एक विशिष्ट एनर्जी सेक्टर का म्यूचुअल फंड है. यह ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम एवं एनर्जी थीम/सेक्टर NFO फण्ड है.

यह NFO फण्ड 2 जुलाई 2024 को खुला है और 16 जुलाई 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.

यह फण्ड का उद्देश्य एनर्जी थीम/सेक्टर में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.

इस फण्ड का बेंचमार्क निफिटी एनर्जी (TRI) है. जिसमें शामिल 10 कम्पनीज Reliance Industries, NTPC, Power Grid, Coal India, ONGC, Tata Power, Adani Green, BPCL, IOCL, Adani Energy Solution हैं.

एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: तीन माह में रिडीम/स्विच करने पर 1 % एग्जिट लोड लगेगा और यदि तीन माह के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.

एनर्जी सेक्टर में शामिल प्रमुख क्षेत्र Coal, Gas Transmission/Marketing, LPG, CNG, PNG and LNG Supplier, Different Types of Lubricants, Offshore Support Solution Drilling, Equipment and Services involved in oil, Oil Exploration and Production, Mass Oil Storage and Transportation, Oil Refineries and Marketing, Coal Trading and Gas Trading etc.

फंड मैनेजर: फंड का प्रबंधन आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट के फंड मैनेजरों की एक टीम द्वारा किया जाता है जो ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं.

निवेश रणनीति: फंड ऊर्जा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर सकता है, जिसमें तेल और गैस की खोज, उत्पादन, रिफाइनिंग, वितरण और संबंधित सेवाएं शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक और नए ऊर्जा क्षेत्रों जैसे ऊर्जा उत्पादन, ऊर्जा वितरण, ऊर्जा प्रसंस्करण और परिवहन आदि में शामिल कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों में निवेश करके निवेशकों को दीर्घकालिक पूंजी के अवसर प्रदान करना है.

एसेट एलोकेशन: इस फंड की धनराशि एनर्जी थीम में लगी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में 80 से 100% तथा इसके अलावा अन्य कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में भी लगेगी.

न्यूनतम निवेश की राशि: खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि.

भारत का एनर्जी सेक्टर वर्तमान में सरकारी नीतियों एवं बढ़ते घरेलू बाजार के शक्तिशाली संयोजन से प्रेरित है. यह बहु-दशकीय सेक्टर है और यह कोई त्वरित चक्र नहीं है, इसलिए इस सेक्टर के माध्यम से लाभ कमाने के इच्छुक निवेशकों को कम से कम 5 से 7 साल तक निवेशित रहना जरूरी है.

IPO में निवेश के लिए नीचे क्लिक करें.