ICICI PRUDENTIAL EQUITY MINIMUM VARIANCE FUND आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल द्वारा लांच मिनिमम वैरिएंस थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी फण्ड है.

पोर्टफोलियो में अस्थिरता को न्यूनतम करने के उद्देश्य से डाइवर्सिफाइड बास्केट के माध्यम से इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों में निवेश करके लॉन्ग टर्म में पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना इस फण्ड का उद्देश्य है.

ICICI PRUDENTIAL EQUITY MINIMUM VARIANCE FUND का प्रबंधन एक टीम द्वारा किया जायेगा, जिसमे शामिल फण्ड मैनेजर के पास लम्बा अनुभव है.

लम्बी अवधि में धनवृद्धि चाहने वाले निवेशकों के लिए ICICI PRUDENTIAL EQUITY MINIMUM VARIANCE FUND एक अच्छा फण्ड है.

ICICI PRUDENTIAL EQUITY MINIMUM VARIANCE FUND में VOLATILTY बहुत कम है, जिससे रिस्क की सम्भावना घट जाती है और रिटर्न अच्छा मिलता है.