दक्षिण कोरिया की एक और कंपनी का भारत के शेयर बाज़ार में IPO लाने की तयारी में है. यह HYUNDAI MOTORS के बाद दूसरी कोरियाई कंपनी है, जो भारत के शेयर बाज़ार में IPO लांच करने की तयारी में है.
इस दूसरी कोरियाई कंपनी का नाम है - LG Electronics. कंपनी अपनी भारत में संचालित इकाई का आईपीओ लाने वाली है.
एलजी अपने आईपीओ के लिए अगले महीने भारतीय शेयर बाज़ार के रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन करेगा.
LG Electronics ने इसके लिए बैंक्स को चुन लिया है. बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी और मॉर्गन स्टेनली बैंक्स इस आईपीओ को मैनेज करने लिए नियुक्त किया गया है.
यह आईपीओ लगभग 12582 करोड़ रुपये का होने की संभावना है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स यह आईपीओ एक सुनियोजित योजना के तहत ला रही है.
कंपनी वर्ष 2030 तक ELECTRONICS REVENUE में 75 बिलियन डॉलर का टारगेट प्राप्त करना चाह रही है औरCOMPANY अपने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस को REVIVE करना चाहती है.
जिस प्रकार से भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ और शेयर मार्केट में उत्साह देखने को मिल रहा है. उसका लाभ दुनिया भर की बहुत सारी कम्पनीज उठाना चाह रही हैं. विदेशी निवेशकों और कंपनियों के लिए भारत वर्तमान में एक बड़ा बाजार बन चुका है.