भारतवासियों के लिए दीपावली एक सुख समृद्धि एवं हर्षोल्लास का त्यौहार है. दीपावली एक त्यौहार ही नहीं बल्कि त्यौहार का एक सीजन है, जो धनतेरस से शुरु होकर के भैया दूज तक चलता है.
दीपावली त्यौहार सीजन के समय यहां के लोग अपने शुभ कार्य करते हैं तथा अपनी मनपसंद वस्तुओं जैसे कार व घर आदि खरीदतें हैं.
देश के लोगों की आस्था एवं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दिवाली के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है.
मुहूर्त ट्रेडिंग में लोग अपने लिए, बच्चों के लिए, स्वयं के लिए अथवा परिवार में किसी अन्य प्रियजन के लिए इस आशा से अच्छे स्टॉक का चयन करके निवेश करते हैं कि आने वाले समय में धन वृद्धि होगी.
सामान्य तौर से दीपावली के समय की जाने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग की क्लोजिंग हाइ पर होती है अर्थात इस दिन बाजार में खरीदारी बहुत होती है.
मुहूर्त ट्रेडिंग करने के लिए सबसे जरूरी है डीमैट अकाउंट होना. शेयर बाजार में आप डीमैट अकाउंट के बिना ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं. डीमैट अकाउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.