Expense Ratio सबसे बड़ा छिपा खर्च होता है. यदि रिटर्न 12 % है और Expense Ratio 2 %, तो वास्तव में 10 % Return ही मिलता है.

समय-से-पहले Stocks बेंचने पर 1 % तक Exit Load लगता है, जिसे अक्सर Investor भूल जाते हैं.

बार-बार Stocks खरीदने और बेंचने से Brokerage, STT और Taxes का खर्च बढ़ता है, जो आपके Return को कम करता है.

Fund Houses कुछ Fund कैश में रखते हैं जिससे Liquidity बनी रहे, परन्तु जब मार्केट तेजी से बढ़ता है, तो उस समय Investor को इस कैश Fund का रिटर्न नहीं मिल पाता है.

Expense और Inefficiency के कारण इंडेक्स फॉलो न करने पर रिटर्न कम होता है, जिसे Tracking Error कहते हैं.

Regular Plan में डिस्ट्रिब्यूटर के कमीशन शामिल होता है, जो Direct Plan की तुलना में 0.5 % – 1 % अधिक होता है, इससे Extra Commission बढ़ जाता है.

LTCG, STCG और Dividend Tax सीधे तौर पर Investor के Return को कम करते हैं.

जानकारी से Smart Investor बना जा सकता है, इससे Hidden Charges से बचकर Return बढाया जा सकता है.