सेबी द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE ने सभी इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लॉट साइज में परिवर्तन कर दिया है.

सेबी के 1अक्टूबर 2024 के सर्कुलर के पश्चात लॉट साइज में किए गए बदलाव से इक्विटी इंडेक्स डेरिवेटिव्स सिस्टम को मजबूती प्राप्त होगी, जिसके अनुसार किसी भी डेरिवेटिव कांट्रैक्ट का प्राइस स्टॉक मार्केट में प्रस्तुत किए जाने के समय 15 लाख रुपए से काम नहीं होगा.

NSE से ने कहा है कि लॉट साइज में बदलाव से शेयर बाजार में स्थिरता आएगी और निवेशकों को सुरक्षा प्राप्त होगी.

लॉट साइज में किया गया या बदलाव F&O में ट्रेड करने वाले निवेशकों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा.

लॉट साइज में किया गया यह बदलाव साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक और छमाही आदि सभी के लिए लागू होगा.

लॉट साइज में किया गया यह बदलाव 20 नवंबर 2024 से लागू होगा.