91 से कम दिनों की Maturity वाले SHRIRAM LIQUID FUND में 1000 रूपये से आप निवेश कर सकते हैं.
आगे आप SHRIRAM LIQUID FUND में निवेश के 3 लाभों के बारे में जानेगें.
पहला STABILITYस्थिरता है : मैच्योरिटी के अनुसार सेगमेंटल एलोकेशन के साथ Laddered पोर्टफोलियो, विभिन्न क्षेत्रों में डायवर्सिफिकेशन और बैक टेस्टिंग के माध्यम से पोर्टफोलियो का पीरियाडिक रिबैलंसिंग से फण्ड STABILITY की अच्छी है.
दूसरा LIQUIDITY तरलता है : लचीली होल्डिंग अवधि एवं रिडेम्पशन धनराशि अगले कारोबारी दिन बैंक खाते में ट्रान्सफर की व्यवस्था से फण्ड में पर्याप्त LIQUIDITY है.
तीसरा जिसके लिए आप निवेश करते हैं वह है RETURNS रिटर्न : कम खर्च के साथ लागत प्रभावी विकल्प एवं निवेश के हर दिन के लिए संभावित उपार्जित आय अर्जित करने की व्यवस्था से फण्ड में रिटर्न बेहतर है.