आज के समय में हम सभी लोग म्युचुअल फंड में SIP से परिचित हैं एवं बहुत से लोग इसे कर भी रहे हैं.

जो लोग SIP कर रहे हैं उनके मन में यह विचार आता है कि म्यूचुअल फंड में SIP की तारीख का रिटर्न पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है अथवा नहीं पड़ता है.

इसके बारे में एक्सपर्ट्स की तारीख को लेकर अलग-अलग राय है. इसलिए आपको अपनी सुविधा के अनुसार तारीख का चुनाव करना चाहिए.

SIP की तारीख ऐसी चुननी चाहिए जब आपके बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस उपलब्ध रहता हो, जैसे सैलरी आने की तिथि आदि.

तिथि के स्थान पर म्यूचुअल फंड और योजना का चयन, SIP की अवधि, SIP राशि में वार्षिक वृद्धि और जोखिम लेने की क्षमता आदि SIP पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं.

इस प्रकार SIP की तारीख का म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर कोई खास असर नहीं पड़ता है, चाहे SIP की तारीख महीने के शुरू में हो, मध्य में या अंत में, रिटर्न पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है.