टाटा भविष्य की विकास संभावनाओं को मद्दे नज़र रखते हुए नए नए क्षेत्रों में NFO लांच कर अपने निवेशकों को लाभ कराती है.

TATA INDIA INNOVATION FUND - NFO 11 नवम्बर 2024 से खुलेगा और 25 नवम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 5 दिसम्बर से पुनः खुलेगा.

यह एक AN OPEN-ENDED EQUITY SCHEME FOLLOWING INNOVATION THEME बेस्ड फण्ड है.

इस फण्ड में एस आई पी में न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये एवं उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी राशि. Lump Sum में न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रूपये एवं उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी राशि.

TATA INDIA INNOVATION FUND का प्रबंधन एक टीम द्वारा किया जायेगा जिसमें दो फण्ड मैनेजर Meeta Shetty और Kapil Malhotra हैं.

Scheme व Benchmark का रिस्क ओ मीटर VERY HIGH है.

TATA INDIA INNOVATION FUND में Direct और Regular दोनों निवेश का Plan में Growth और IDCW दोनों निवेश के Options हैं.