TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND टाटा एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा इस नवरात्रि पर लांच किये जाने वाला देश का पहला निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स पर आधारित इंडेक्स फंड है.

टाटा म्यूचुअल फंड के इस ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड में निवेश के लिए NFO दिनांक 07.10.2024  से  खुला है. इस फण्ड में NFO के रूप में निवेश के लिए अंतिम तिथि 21.10.2024निर्धारित है.

NFO बंद होने के उपरांत शेयर बाज़ार में लिस्टिंग के बाद यह फण्ड 30 अक्टूबर 2024 से पुनः निवेश के लये खुलेगा.

खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी राशि.

फण्ड के बेंचमार्क Nifty Capital Markets Index (TRI) की कम्पनीज की सिक्योरिटीज में 95 to 100 % तक तथा Debt and Money Market Instruments  में 0 से 5%  तक की धनराशि.

एग्जिट लोड: Allotment या खरीद/स्विच के 15 या 15 दिन से पहले रिडीम करने पर 0.25% एवं 15 दिनों के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा.

यह फंड मुख्य रूप से ऐसेट मैनेजमेंट कंपनीज, एक्सचेंज प्लेटफॉर्मस, डिपॉजिटरी सर्विसेज, स्टॉकब्रोकिंग कम्पनीज और रेटिंग एजेंसीज, क्लियरिंग हाउस, वित्तीय उत्पाद वितरक और अन्य पूंजी बाजार से संबंधित सेवाएं आदि फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनीज में निवेश की रणनीति है.