भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था (Emerging Economy) में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रिकॉर्ड स्तर की वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं.
जिसका लाभ अपने निवेशकों को दिलाने के लिए 02 एमसी (AMC) कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर थीम आधारित NFO मई व जून 2024 माह में लॉन्च किया है.
इसमें पहला नाम है एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड जो 10 मई 2024 को बंद हो चुका है तथा वर्तमान में इसमें SIP या Lumpsump में निवेश कर सकते हैं.
दूसरा नाम है महिंद्रा मैन्युलाइफ मैन्युफैक्चरिंग फंड. इस फंड में 14 जून तक NFO में निवेश कर सकते हैं. इस फंड में SIP या Lumpsump के रूप में निवेश 26 जून 2024 से किया जा सकता है.
आगे की स्लाइड में अवसर, क्षमता तथा अनुकूल वातावरण जैसे तीन महत्वपूर्ण कारक हैं जिसके कारण मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश से अधिक लाभ प्राप्त किए जाने की संभावनाएं हैं.
1. अवसर:विशाल जनसंख्या के कारन भारत में बड़ा उपभोक्ता आधार है.भारत के पास विश्व में बड़े निर्यात के अवसर.
2. क्षमता:बड़ा और कुशल श्रमिक पूल.लागत लाभ बनाम समकक्ष.बुनियादी ढांचे में सुधार.उच्च स्तरीय विनिर्माण को समर्थन देने के लिए सर्विस इको सिस्टम.
3. अनुकूल वातावरणआत्मनिर्भर भारत केन्द्रित वातावरण.कम leverage + उच्च क्षमता उपयोग.Macro-economic stability + geopolitical factors.