बचत Savings से होने वाले लाभों के बारे में आपने कई बार सुना होगा लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताएँगे कि बचत Savings से होने वाले लाभ वास्तव में क्या-क्या होते हैं
1. बचत Savings से वित्तीय सुरक्षा
बचत Savings से भविष्य में जरूरत के समय या इमरजेंसी में पैसे की उपलब्धता बनी रहती है जिस से वित्तीय सुरक्षा बनी रहती है तथा पैसे के मामले में आपका परिवार हमेशा सुकून में रहता है I
2. बचत से मानसिक शांति और खुशी प्राप्त होती है
हम में से ज्यादातर लोग अपने जीवन में शांति एवं ख़ुशी चाहते हैं। बचत Savings करने से आपके पास हमेशा पैसा बना रहता है जिससे आप पैसे के मामले में हमेशा निश्चिंत रहते हैं जो आपको मानसिक रूप से शांति एवं ख़ुशी प्रदान करती है।
3. बचत रिटायरमेंट के समय धन की व्यवस्था करती है
हम सभी जानते हैं कि सभी को रिटायरमेंट के समय सैलरी मिलना बंद हो जाती है लेकिन हमारे खर्चें नहीं बंद होते हैं बल्कि मेडिकल आदि के खर्चे और बढ़ जाते हैं इसलिए हमें रिटायरमेंट के बाद अपनी अवश्यकताओं की पूर्ती के लिए पैसों की जरूरत होती है जिस हम अभी से धीरे धीरे छोटी छोटी बचत Savings करके कर सकते हैं I
4. बचत से टैक्स में छूट मिलती है
सरकार बचत Savings को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर कुछ ऐसी योजनाएं जारी करती है जिस में पैसा लगाने से आपको आयकर अधिनियम के अंतर्गत छूट मिलती है और आपका पैसा भी बढ़ता है अर्थात आपको दोहरा फायदा होता हैI
5. बचत फिजूल के खर्चों को रोकती है
जब आपको बचत Savings के बारे में सजग हो जाते हैं तो आपके फिजूल के खर्चे स्वयं कम हो जाते हैं और आपकी बचत होने लगती है I
6. बचत से वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त होती है
जब हमारे पास बचत Savings होती है तब हम पैसों के मामले में किसी पर निर्भर नहीं रहते हैं जिस से हमें वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त होती हैI
7. बचत आपके जीवन के लक्ष्यों को पूरा करती है
बचत Savings से बड़े-बड़े जीवन लक्ष्य जैसे बच्चों की उच्च शिक्षा, मकान, कार व मनपसंद जगह घूमने जाने कि इच्छा पूरी होती है।
8. बचत आपके जीवन स्तर को बढ़ाती है
हम आप सभी जानते हैं कि जीवन स्तर को अच्छा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है और यदि आप बचत Savings करते हैं तो निश्चय ही आपके पास पैसा होगा और आपका जीवन स्तर अच्छा होगा।
9. बचत लोन के जाल से दूर रखती है
हम सभी को अपने जीवन में कभी न कभी लोन लेने के बारे में सोचना पड़ता है लेकिन यदि हम रेगुलर बचत Savings कर रहे हैं तो हमें या तो लोन लेना ही नहीं पड़ेगा या फिर कम लोन से आपका काम चल जायेगा। जिस से आप लोन के जाल से बच जायेंगे नहीं तो आजकल हम सभी अपनी गाढ़ी कमाई का ज्यादातर पैसा लोन का ब्याज चुकाने में ही खर्च कर देते हैं।
10. बचत में कम्पाउंडिंग से जबरदस्त फायदा मिलता है
जब हम एक वर्ष से अधिक समय के लिए बचत Savings को जारी रखते हैं तब हमें ब्याज के ऊपर ब्याज मिलता है जिसे चक्रवृद्धि ब्याज कहतें हैं। और लम्बी अवधि के लिए इसे एक शब्द में कम्पाउंडिंग कहते हैं। कम्पाउंडिंग से बचत कई गुना बढ़ जाती है।
11. बचत पर आसानी से लोन मिल जाता है
आज के समय में बहुत सारी बैंक्स एवं बैंकिंग संस्थाएं ऐसी हैं जो आपके बचत Savings के सापेक्ष आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्रदान करती हैंI इससे आपको तुरंत लोन मिल जाता है तथा किसी गारंटी की भी आवश्यकता नहीं होती है I इसमें ब्याज दर बहुत कम होती है तथा पैसा भी लगातार बढ़ता रहता है अर्थात इसके डबल फायदे हैं आपकी बचत भी हो रही है और आप लोन भी ले पा रहे हैं I
Pingback: लक्ष्य के अनुसार बचत करें