Hindenburg Research अमेरिका की एक फॉरेंसिक वित्तीय कंपनी है. कंपनी को कॉरपोरेट जगत की गलत गतिविधियों के बारे में खुलासा करने के लिए विशेष रूप से जाना जाता है.
Hindenburg Research की वेबसाइट के अनुसार कंपनी स्टॉक मार्केट में हो रही अनियमितताओं और गड़बड़ियों पर नज़र रखती है. कंपनी यह भी दावा करती है कि कंपनी व्हिसल-ब्लोअर का काम करती है.
Hindenburg Research का मुख्य उद्देश्य स्टॉक मार्केट, इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव्स पर रिसर्च करना है और इसके आधार पर कंपनी स्टॉक मार्केट में होने वाले वित्तीय हादसे से निवेशकों को बचाती है.
Hindenburg Research अपनी रिपोर्ट के लिए मुख्य रूप से तीन बिंदुओं को आधार बनती है. इसमें निवेश के डाटा का विश्लेषण, Investigative रिसर्च और विभिन्न सूत्रों से मिली गुप्त जानकारी तीन आधार हैं.
Hindenburg Research अपनी जांच के दौरान कंपनी के Accounting में अनियमितताएं, प्रमुख पदों पर तैनात अधिकारियों का बैकग्राउंड, अघोषित लेनदेन का विवरण तथा किसी भी प्रकार के गैरकानूनी या अनैतिक व्यापार को विशेष रूप से देखती है.
Hindenburg Research भारत की अडानी कंपनी से पूर्व भी कई कम्पनीज के बारे में रिपोर्ट जारी कर चुकी है. Hindenburg Research की वेबसाइट पर भारत की अडानी कंपनी के अलावा 19 कम्पनीज की रिपोर्ट प्रकाशित हैं.