NiveshWorld

स्टॉक मार्केट के टॉप 25 FAQs.

FAQs of Stock Market आज के समय में हम सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है. हम आप स्टॉक मार्केट में प्रयोग होने वाले विभिन्न शब्दावलियों के बारे में सुनते रहते हैं. यह आर्टिकल उन विभिन्न प्रकार के FAQs को समाहित करते हुए आपके लिए प्रस्तुत किया जा रहा है, जो स्टॉक मार्केट में दिन प्रतिदिन में प्रयोग किए जाते हैं. इस आर्टिकल में म्युचुअल फंड में प्रयोग की जाने वाली शब्दावलियों को विशेष तौर से लिया गया है. मैं आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल में दिए गए विभिन्न FAQs से अपने आप को लाभान्वित करेंगे.

FAQs of Stock Market
 
स्टॉक्स/शेयर्स क्या होते हैं?
स्टॉक एक सिक्योरिटी है, जो किसी कंपनी में एक अंश के मालिकाना हक को दर्शाता है. स्टॉक के यूनिट को ‘शेयर’ कहा जाता है. इसे इक्विटी के नाम से भी जाना जाता है.
Symbol क्या होता है?
स्टॉक मार्केट में Symbol कंपनी के नाम के अक्षरों का वह समूह होता है, जिस नाम से कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेड करती है. इसे टिकर भी कहा जाता है. यह छोटा होता है, जिससे इसे याद रखना सरल होता है और ट्रेडर्स को ट्रेड करने में आसानी होती है.
Nifty-50 क्या होता है?
Nifty-50 एक मार्केट इंडेक्स है, जो भारत की 50 प्रमुख कम्पनीज को दर्शाती हैं. Nifty-50 शब्द भारत के NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर सूचीबद्ध सर्वोच्च पचास कम्पनीज के शेयरों पर आधारित है.
PENNY स्टॉक्स क्या होता है?
वे स्टॉक्स जिनकी कीमतें बहुत कम होती हैं उन्हें पेनी स्टॉक्स कहते हैं. भारत में पेनी स्टॉक्स की कीमत 10 रुपये से कम हो सकती हैं. ये स्टॉक्स बहुत जोखिम वाले होते हैं परन्तु इनमें सावधानीपूर्वक निवेश करने से अच्छे रिटर्न की सम्भावना रहती है. PENNY स्टॉक्स कम मूल्य के होने के कारण कम पैसे में अधिक खरीदे जा सकते हैं. इसमें % में थोड़ी बढ़ोत्तरी एक अच्छा रिटर्न देती है.
NSE क्या होता है?
NSE का पूरा नाम ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ है. यह मुंबई में स्थित है. कारोबार के आधार पर यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है. इसके माध्यम से ट्रेडर्स ट्रेड करते हैं.
BSE क्या होता है?
BSE का पूरा नाम ‘बॉम्बे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ है. यह भारत में ट्रेड करने के किये NSE के अलावा दूसरा स्टॉक एक्सचेंज है. यह भारत का पहला और सबसे बड़ा सिक्योरिटी मार्केट एक्सचेंज है.
निफ्टी एनर्जी का अर्थ क्या है?
निफ्टी एनर्जी भारतीय एनर्जी बाजार की गतिशीलता का प्रतिनिधित्व करने वाला सेक्टोरल इंडेक्स है.  Energy Sector के प्रदर्शन का विश्लेषण करने वाले निवेशकों के लिए निफ्टी एनर्जी बहुत ही महत्वपूर्ण इंडेक्स है.
लार्ज कैप फण्ड क्या होते हैं?
ऐसे फण्ड जिनकी धनराशि लार्ज कैप कम्पनीज में निवेश की जाती है, उन्हें लार्ज कैप फण्ड कहते हैं. इन्हें ब्लू चिप फण्ड भी कहा जाता है.
लार्ज कैप कम्पनीज क्या होती हैं?
शेयर मार्केट में टॉप 100 कम्पनीज जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन सबसे अधिक होता है, वो कम्पनीज लार्ज कैप कम्पनीज कहलाती हैं. लार्ज कैप कम्पनीज का मार्केट ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होता है.
ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?
ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है. NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है.
NFO क्या होता है?
NFO का पूरा नाम न्यू फंड ऑफर है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा फंड की नई कैटेगरी लॉन्च करने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर है. कंपनी सिक्योरिटीज़ खरीदने और नए फंड में जोड़ने के लिए पूंजी जुटाने के लिए NFO जारी करती है.
लोड क्या होता है?
शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.
एसेट एलोकेशन क्या होता है?
फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं.
एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्या है?
AMC वित्तीय बाज़ार में एक ऐसी कंपनी होती जो निवेश के लिए इच्छुक निवेशकों द्वारा दिए गए पैसे को इस प्रकार से मैनेज एवं विभिन्न फाइनेंशियल उत्पादों में निवेश करता है करता है जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके.
नेट एसेट वैल्यू (NAV) क्या होती है?
किसी फण्ड की वैल्यू को छोटी – छोटी यूनिट्स में विभाजित किया जाता है. ये छोटी छोटी यूनिट्स ही NAV कहलाती हैं. या यूँ कहें कि किसी फण्ड की प्रति यूनिट की कीमत ही NAV होती है.NAV किसी फण्ड के प्रदर्शन को बताता है कि फण्ड अच्छा है या नहीं. इसी के आधार पर फण्ड की शेयर बाज़ार में Popularity का अनुमान लगाया जाता है.
Allotment की Date के बाद इस फण्ड में निवेश कैसे करें?
यदि आपने NFO की अवधि के दौरान निवेश नहीं किया है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि NFO की Closing Date के 5  से 7 दिनों के बाद आप इसमें सामान्य म्यूच्यूअल फण्ड की ही तरह से निवेश कर सकते हैं.
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड क्या होते हैं?
थीमैटिक/सेक्टोरल फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड की वह श्रेणी है, जिसमें पारंपरिक या सामान्य रूप से धनराशि का निवेश न करके विशिष्ट फील्ड (थीम या सेक्टर) से संबंधित कम्पनीज में निवेश किया जाता है.जैसे जब हम उर्जा के क्षेत्र में लगी कम्पनीज में ही निवेश करते हैं तो उसे एनर्जी थीम या एनर्जी सेक्टर का फण्ड कहा जाता है.
मैन्युफैक्चरिंग फण्ड क्या है?
मशीनों,औजारों और श्रम का उपयोग करके सामान बनाने की क्रिया को मैन्युफैक्चरिंग या विनिर्माण कहते हैं. ऐसी कंपनी जो मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में काम करती हैं और इन कम्पनीज में जब निवेश किया जाता है तो इस प्रकार के फण्ड को मैन्युफैक्चरिंग फण्ड कहते हैं.
निफिटी इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स क्या होता है?
निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रतिनिधित्व करते हैं.
बैलेंस्ड एडवांटेज फण्ड क्या होते हैं?
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, जिसको डायनैमिक एसेट एलोकेशन फंड भी कहा जाता है, ज़्यादा लचीले फण्ड होते हैं. इस फण्ड में Debt और Equity के मध्य संतुलन रखा जाता है. ये हाइब्रिड फण्ड होते हैं. इसमें बाजार में गिरावट के दौरान गिरावट को कम किया जाता है और मार्केट ऊपर जाने के दौरान उचित भागीदारी प्रदान करके फण्ड को बैलेंस किया जाता है.
इंडेक्स फण्ड क्या है?
इंडेक्स फंड चुने हुए शेयर मार्केट इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करता है. चूंकि इंडेक्स फंड एक विशेष प्रकार के इंडेक्स को ट्रैक करते हैं इसलिए ये फण्ड पैसिव फंड के अंतर्गत आते हैं.  यह फण्ड बाज़ार के लोकप्रिय इंडेक्स की नकल करते हैं. इंडेक्स फण्ड उन निवेशकों के लिए सबसे अच्छा है, जो म्यूचुअल फंड या अलग-अलग स्टॉक्स में निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, परन्तु  बाज़ार का फ़ायदा उठाना चाहते हैं. इंडेक्स फंड को लंबे समय तक सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है. कम खर्चीला और कम जोखिम होने के साथ ही साथ इंडेक्स फंड डायवर्सिफिकेशन  को बनाये रखते हैं और निवेशक के लिए आकर्षक रिटर्न उत्पन्न करते हैं.
ऑटोमोबाइल सेक्टर क्या है?
ऑटोमोबाइल सेक्टर में मोटर वाहनों के डिजाइन, विकास, निर्माण और बिक्री आदि को शामिल किया जाता है। मोटर वाहन के अंतर्गत दो पहिया वाहन जैसे मोटरसाइकिल, तीन पहिया वाहन जैसे ऑटो रिक्शा, चार पहिया वाहन जैसे कार तथा  बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि आते हैं.
निफिटी ऑटो TRI इंडेक्स क्या होता है?
निफिटी ऑटो TRI इंडेक्स ऑटोमोबाइल सेक्टर का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Dividend डिविडेंड क्या होता है?
जब कम्पनी अपने सालाना लाभ के आधार पर अपने शेयर धारकों को प्रति शेयर लाभ देती है तो उसे डिविडेंड कहते हैं.
बोनस शेयर क्या होता है?
जब कम्पनी अपने शेयर धारकों को वार्षिक लाभ के आधार पर प्रति शेयर एक्स्ट्रा शेयर देती है तो इन एक्स्ट्रा शेयर्स को बोनस शेयर कहते हैं.
स्टॉक स्पलिट क्या होता है?
जब कम्पनी अपने शेयर की फेस वैल्यू को किसी अनुपात में कम कर शेयर्स की संख्या बढ़ा देती है तो इसे स्टॉक स्पलिट कहते हैं. स्टॉक स्पलिट से शेयर की फेस वैल्यू कम होने से शेयर का  मूल्य कम हो जाता है, जिस से कम्पनी अधिक लोगों को अपनी कम्पनी में निवेश के लिए आकर्षित करती है.
FAQs of Stock Market
faqs of stock market

आज के लिए इतना ही. अगले आर्टिकल में आप लिए और FAQs के साथ फिर मिलता हूँ.

FAQs of Stock Market के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

म्युचुअल फंड के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

5 thoughts on “स्टॉक मार्केट के टॉप 25 FAQs.”

  1. Pingback: ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND

  2. Pingback: MOTILAL OSWAL NIFTY INDIA DEFENCE ETF 2024

  3. Pingback: AXIS CONSUMPTION FUND 2024

  4. Pingback: NIPPON INDIA NIFTY 500 EQUAL WEIGHT INDEX FUND 2024

  5. Pingback: BARODA BNP PARIBAS DIVIDEND YIELD FUND 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top