आदित्य बिड़ला म्यूच्यूअल फण्ड ने डिफेन्स सेक्टर से रिलेटेड निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड लांच किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के डिफेन्स सेक्टर के बढ़ते हुए क्षेत्र का लाभ उठाते हुए निवेशकों को धन वृद्धि कराना है.
ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND सेक्टर/थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 09 अगस्त 2024 को खुला है और 23 अगस्त 2024 को बंद होगा.
इस फण्ड का उद्देश्य निफ्टी इंडिया डिफेंस टोटल रिटर्न इंडेक्स से सम्बंधित कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.
इस फण्ड का बेंचमार्क Nifty India Defence TRI है. इंडेक्स ने पिछले 5 वर्ष में 62.6% एवं शुरुआत से लेकर अब तक 39.8% का रिटर्न दिया है.
Direct और Regular दोनों Plan तथा IDCW और Growth दोनों Options इस फण्ड में उपलब्ध हैं.
Equity & Equity related securities constituting the Nifty India Defence Index में 95% से 100% तक की धनराशि का निवेश किया जायेगा.
एंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 30 दिन में रिडीम/स्विच करने पर 0.05 % एग्जिट लोड लगेगा और यदि 30 दिन के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा.
भारत सरकार ने रक्षा के क्षेत्र के उन्नयन एवं विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 लाख करोड़ से अधिक का बजट आवंटित किया है. इस प्रकार ADITYA BIRLA SUN LIFE NIFTY INDIA DEFENCE INDEX FUND में निवेश से लंबी अवधि में लाभ प्राप्त होने की संभावना है.