MOTILAL OSWAL NIFTY INDIA DEFENCE ETF FUND भारत की मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा पेश किया जाने वाला एक विशिष्ट प्रकार का फंड है.
इस फण्ड का मुख्य उद्देश्य भारत के डिफेन्स सेक्टर के बढ़ते हुए क्षेत्र का लाभ उठाते हुए निवेशकों को धन वृद्धि कराना है. MOTILAL OSWAL NIFTY INDIA DEFENCE ETF 21 अगस्त 2024 से लांच हो रहा है. MOTILAL OSWAL NIFTY INDIA DEFENCE ETF FUND सेक्टर/थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 19 अगस्त 2024 से खुलेगा और 21 अगस्त 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 27 अगस्त 2024 से पुनः खुलेगा.
MOTILAL OSWAL NIFTY INDIA DEFENCE ETF FUND के बारे में आप विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगें.
MOTILAL OSWAL NIFTY INDIA DEFENCE ETF FUND: एक नज़र में
बिंदु | विवरण |
स्कीम का नाम | MOTILAL OSWAL NIFTY INDIA DEFENCE ETF FUND |
स्कीम का प्रकार | An open-ended fund replicating/tracking the Nifty India Defence TRI |
स्कीम की केटेगरी | Exchange Traded Fund (ETF Fund) |
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्ड | थीम/सेक्टर आधारित |
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक | 19 अगस्त 2024 |
NFO बंद होने का दिनांक | 21 अगस्त 2024 |
SCHEME RE-OPENS ON | 27 अगस्त 2024 |
उपयोगी (Suitable For) | दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस फण्ड का उद्देश्य निफ्टी इंडिया डिफेंस टोटल रिटर्न इंडेक्स से सम्बंधित कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है. |
बेंचमार्क | Nifty India Defence TRI |
Scheme Risk-o-meter | बहुत ज्यादा (Very High) |
Benchmark Risk-o-meter | बहुत ज्यादा (Very High) |
फण्ड मैंनेजर | Mr. Swapnil Mayekar & Rakesh Shetty |
निवेश का Plan | कोई नहीं |
निवेश के Options | कोई नहीं |
लोड | कोई नहीं |
न्यूनतम निवेश की राशि | खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की राशि. |
न्यूनतम Additional खरीद धनराशि | Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की राशि. |
न्यूनतम रिडीम की धनराशि | रिडीम के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की राशि. |
NFO Price | Rs.10/- |
एसेट एलोकेशन | Constituents of Nifty India Defence Index में 95% से 100% तक एवं Units of Liquid schemes and Money Market instruments में 0% से 5% तक की धनराशि. |
रक्षा क्षेत्र में निवेश से लाभ
वर्तमान में भारत की शीर्ष AMC डिफेन्स सेक्टर के फंड्स लांच कर रही हैं. जिससे यह स्पष्ट है कि रक्षा क्षेत्र में Growth की अच्छी संभावनाएं विद्यमान हैं. ये फण्ड उन निवेशकों के लिए काफी अच्छा है जो रक्षा क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं और सामान्य स्टॉक की तरह स्टॉक मार्केट में निवेश कर लाभ कमाना चाहते हैं.
सार
रक्षा क्षेत्र प्राचीन काल से ही किसी भी देश के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र में निवेश हमेशा लाभप्रद बना रहेगा. वैश्विक स्तर पर रक्षा क्षेत्र के खर्चों में बहुत अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारत सरकार ने रक्षा के क्षेत्र के उन्नयन एवं विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 लाख करोड़ से अधिक का बजट आवंटित किया है. इस प्रकार MOTILAL OSWAL NIFTY INDIA DEFENCE ETF FUND में निवेश से निश्चय ही लंबी अवधि में लाभ प्राप्त होने की संभावना है.
नोट : निवेशकों के लिए अपने निवेश उद्देश्य, रणनीति, जोखिम कारकों और शुल्कों पर व्यापक जानकारी के लिए MOTILAL OSWAL एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रदान किए गए फंड के विस्तृत दस्तावेजों जैसे योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) और मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है.
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs
प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?
उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है. NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है.
प्रश्न : ETF फण्ड क्या होते हैं?
उत्तर : ETF का पूरा नाम Exchange Traded Fund है. यह एक प्रकार का इंडेक्स फण्ड होता है. इसके अंतर्गत स्टॉक मार्केट में सामान्य स्टॉक की तरह इसे खरीदा और बेंचा जा सकता है. इसमें कोई लोड नहीं लगता है.
प्रश्न : NFO क्या होता है?
उत्तर : NFO का पूरा नाम न्यू फंड ऑफर है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा फंड की नई कैटेगरी लॉन्च करने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर है. कंपनी सिक्योरिटीज़ खरीदने और नए फंड में जोड़ने के लिए पूंजी जुटाने के लिए NFO जारी करती है.
प्रश्न : लोड क्या होता है?
उत्तर : शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.
प्रश्न : एसेट एलोकेशन क्या होता है?
उत्तर : फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं.
और FAQs पढ़ने के लिए क्लिक करें.
MOTILAL OSWAL NIFTY INDIA DEFENCE ETF FUND के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
निवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.