SBI NIFTY 500 INDEX FUND भारत की शीर्ष एएमसी एसबीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा पेश किया जाने वाला एक पैसिव फंड है.

SBI NIFTY 500 INDEX FUND 

SBI NIFTY 500 INDEX FUND 17 सितम्बर 2024 से खुला है और 24 सितम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के 5 दिन बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.

यह फण्ड एक open-ended scheme replicating/ tracking Nifty 500Index फण्ड है. चूंकि इंडेक्स फंड एक विशेष प्रकार के इंडेक्स को ट्रैक करते हैं इसलिए ये फण्ड पैसिव फंड के अंतर्गत आते हैं.

फण्ड का बेंचमार्क निफ्टी 500TRI है.

Scheme का Risk-o-meter एवं Benchmark का Risk-o-meter दोनों बहुत ज्यादा (Very High) की श्रेणी में हैं.

SBI NIFTY 500INDEX FUND हेतु Mr. Viral Chhadva फण्ड मैंनेजर हैं.

SBI NIFTY 500INDEX FUND के निवेश Plan Direct और Regular दोनों एवं निवेश के Options IDCW और Growth दोनों हैं.