Nivesh World

SBI NIFTY 500 INDEX FUND – एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लांच किया पैसिव फंड.

SBI NIFTY 500 INDEX FUND भारत की शीर्ष एएमसी एसबीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा पेश किया जाने वाला एक पैसिव फंड है.

SBI NIFTY 500 INDEX FUND

SBI NIFTY 500 INDEX FUND 17 सितम्बर 2024 से खुला है और 24 सितम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के 5 दिन बाद पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं. SBI NIFTY 500 INDEX FUND के बारे में आप विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगें.

SBI NIFTY 500 INDEX FUND: एक नज़र में

बिंदुविवरण
स्कीम का नामSBI NIFTY 500 INDEX FUND
स्कीम का प्रकारAn open-ended scheme replicating/ tracking Nifty 500 Index
स्कीम की केटेगरीइंडेक्स फण्ड
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक17 सितम्बर 2024
NFO बंद होने का दिनांक24 सितम्बर 2024
SCHEME RE-OPENS ONअलाटमेंट के 5 दिन बाद
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस फण्ड का उद्देश्य NIFTY 500  की कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है. इंडेक्स फण्ड होने के कारण निश्चित समयांतराल पर Rebalancing इस फण्ड की विशेषता है. 
बेंचमार्कनिफ्टी 500 TRI
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरMr.  Viral Chhadva
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsIDCW और Growth दोनों
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 15 दिवसों में रिडीम/स्विच करने पर 0.25 % एग्जिट लोड लगेगा और यदि 15 दिवसों के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
न्यूनतम निवेश की राशि     खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिन्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि.
न्यूनतम रिडीम की  धनराशि    रिडीम के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि या खाते में अवशेष धनराशि, जो भी न्यूनतम हो.
NFO Price           Rs.10/-
एसेट एलोकेशन95% से 100% तक की धनराशि NIFTY 500  की कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश की जाएगी.
SBI NIFTY 500 INDEX FUND

अब आइये SBI NIFTY 500 INDEX FUND के बारे में विस्तार से जानें.

SBI NIFTY 500 INDEX FUND में निवेश का उद्देश्य:

SBI NIFTY 500 INDEX FUND

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस फण्ड का उद्देश्य NIFTY 500  की कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.

लोड:

एंट्री लोड: कोई नहीं है.

एग्जिट लोड: 15 दिवसों में रिडीम/स्विच करने पर 0.25 % एग्जिट लोड लगेगा और यदि 15 दिवसों के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.

न्यूनतम निवेश की राशि:

खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि.

निष्कर्ष

SBI Nifty 500 Index Fund एसबीआई म्यूचुअल फंड द्वारा जारी किये जाने वाला एक विशेष प्रकार का फण्ड है. इस फण्ड में निफ्टी 500 की कम्पनीज धनराशि निवेशित की जाएगी. इतनी अधिक संख्या में शेयर्स होने से डायवर्सिफिकेशन बहुत अच्छा रहेगा और जोखिम की संभावनाएं भी कम हो जाएँगी. SBI Nifty 500 Index Fund में वांछित लाभ प्राप्त करने के लिए निवेशकों को 5 वर्ष से अधिक समय तक निवेशित रहने की आवश्यकता है.

SBI NIFTY 500 INDEX FUND

अति महत्वपूर्ण : निवेशकों के लिए अपने निवेश उद्देश्य, रणनीति, जोखिम कारकों और शुल्कों पर व्यापक जानकारी के लिए SBI एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रदान किए गए फंड के विस्तृत दस्तावेजों जैसे योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) और मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?

उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है. NFO की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है.

प्रश्न : इंडेक्स फण्ड क्या है?

उत्तर : इंडेक्स फंड चुने हुए शेयर मार्केट इंडेक्स के रिटर्न को ट्रैक करता है. चूंकि इंडेक्स फंड एक विशेष प्रकार के इंडेक्स को ट्रैक करते हैं इसलिए ये फण्ड पैसिव फंड के अंतर्गत आते हैं.  यह फण्ड बाज़ार के लोकप्रिय इंडेक्स की नकल करते हैं. इंडेक्स फण्ड उन निवेशकों के लिए सबसे अच्छा है, जो म्यूचुअल फंड या अलग-अलग स्टॉक्स में निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, परन्तु  बाज़ार का फ़ायदा उठाना चाहते हैं. इंडेक्स फंड को लंबे समय तक सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है. कम खर्चीला और कम जोखिम होने के साथ ही साथ इंडेक्स फंड डायवर्सिफिकेशन  को बनाये रखते हैं और निवेशक के लिए आकर्षक रिटर्न उत्पन्न करते हैं.

प्रश्न : लोड क्या होता है?

उत्तर : शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.

प्रश्न : एसेट एलोकेशन क्या होता है?

उत्तर : फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं.

प्रश्न : एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्या है?

उत्तर : AMC वित्तीय बाज़ार में एक ऐसी कंपनी होती जो निवेश के लिए इच्छुक निवेशकों द्वारा दिए गए पैसे को इस प्रकार से मैनेज एवं विभिन्न फाइनेंशियल उत्पादों में निवेश करता है करता है जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके.

प्रश्न : Allotment की Date के बाद इस फण्ड में निवेश कैसे करें?

उत्तर : यदि आपने NFO की अवधि के दौरान निवेश नहीं किया है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि NFO की Closing Date के 5  से 7 दिनों के बाद आप इसमें सामान्य म्यूच्यूअल फण्ड की ही तरह से निवेश कर सकते हैं.

SBI NIFTY 500 INDEX FUND में निवेश करने एवं अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

निवेश हेतु अन्य फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया देश का पहल एनबीएफसी सेक्टर बेस्ड DEBT FUND!

1 thought on “SBI NIFTY 500 INDEX FUND – एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लांच किया पैसिव फंड.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top