MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND – Top 250 कम्पनीज का डाइवर्सिफाइड फण्ड !

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND मिराए एसेट म्युचुअल फंड द्वारा इस नवरात्रि में लांच किया गया एक ओपन एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड है.

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND

मिराए एसेट म्युचुअल फंड ने इस अक्टूबर में शेयर मार्केट में तीन नये फण्ड लांच किये हैं. MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND के अलावा MIRAE ASSET NIFTY TOTAL MARKET INDEX FUND व MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND दो अन्य फण्ड हैं. जिनके बारे में जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

MIRAE ASSET NIFTY TOTAL MARKET INDEX FUND

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND

इस पोस्ट में आपके लिए विशेष रूप से MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND के बारे में जानकारी दी जा रही है.

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND: एक नज़र में

बिंदुविवरण
फण्ड हाउस का नामMIRAE ASSET MUTUAL FUND
स्कीम का नामMIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND
स्कीम का प्रकारOpen Ended Equity Index Fund
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डपैसिव इंडेक्स फण्ड
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक10 अक्टूबर 2024
NFO बंद होने का दिनांक18 अक्टूबर 2024
SCHEME RE-OPENS ON25 अक्टूबर 2024
उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस योजना का उद्देश्य निफ्टी के टॉप 250 कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है. निफ्टी की टॉप 250 कम्पनीज का सिलेक्शन परफॉरमेंस के बेसिस पर प्रति तिमाही आधार पर किया जायेगा.
बेंचमार्कNifty Large Midcap 250 Total Return Index
Scheme Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
Benchmark Risk-o-meterबहुत ज्यादा (Very High)
फण्ड मैंनेजरMs. Ekta Gala व Mr. Vishal Singh
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsIDCW और Growth दोनों
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: कोई नहीं है.
न्यूनतम निवेश की राशि        खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिन्यूनतम Additional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 रूपये के गुणांक की कोई भी राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशि रिडीम/स्विच के लिए न्यूनतम राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं है.
NFO Price          Rs.10/-
एसेट एलोकेशनबेंचमार्क Nifty Large Midcap 250 TRI के अंतर्गत सिक्योरिटीज में 95% से 100% तक की धनराशि एवं सेबी की गाइडलाइन्स के अनुसार अन्य सिक्योरिटीज में  0% 5% तक की धनराशि
MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND की तिथियाँ

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND मिराए एसेट म्यूच्यूअल फण्ड का एक NFO फण्ड है. यह फण्ड 10 अक्टूबर 2024 से खुला है और 18 अक्टूबर 2024 को यह NFO बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 25 अक्टूबर 2024 से फिर से खुलेगा. जिसमे SIP या lump sum के रूप में निवेश किउया जा सकता है.

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND में निवेश का उद्देश्य

लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) की इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए यह फण्ड उपयोगी है. इस ओपन-एंडेड इक्विटी इंडेक्स फण्ड का उद्देश्य निफ्टी की टॉप 250 लार्ज एवं मिड कैप कम्पनीज की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके लम्बी अवधि में लाभ कमाना है. इस फण्ड में टॉप 250 कम्पनीज का चयन निफ्टी की टॉप 250 कम्पनीज में से परफॉरमेंस के आधार पर प्रति टीमाही आधार पर किया जायेगा.

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND में निवेश क्यों करें

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND के अंतर्गत निवेशकों से प्राप्त होने वाली धनराशि का कंपनी के फण्ड मैनेज़र द्वारा टॉप 250 कम्पनीज में निवेश किया जायेगा. इसमें 100 लार्ग कैप व 150 मिड कैप की कम्पनीज हैं.

लार्ज कैप कम्पनीज से लाभ

  • मिड कैप और स्मॉल कैप कम्पनीज की तुलना में लार्ज कैप कम्पनीज अपेक्षाकृत कम अस्थिर होती हैं.
  • लार्ज कैप कम्पनीज का उद्देश्य बाजार संकट के समय मिड कैप और स्मॉल कैप के सापेक्ष पोर्टफोलियो की संभावित रिस्क को कम करना है.

मिड कैप कम्पनीज से लाभ

  • मिड कैप कंपनीज विकास की अपार संभावना वाली कंपनी होती है.
  • इनमें विकसित होने वाले बिजनेस मॉडल होते हैं.
  • इन कंपनीज में जोखिम मध्य होता है.

Nifty 100 व Nifty Midcap 150 के कॉम्बिनेशन से होने वाले लाभ

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND

निफ्टी 100

• पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करना

• बिजनेस लीडर की वृद्धि में भाग लेना

• बाजार संकट के दौरान अस्थिरता का प्रबंधन करना

निफ्टी मिडकैप 150

• उच्च विकास कंपनियों में निवेश

• लार्ज कैप की तुलना में दीर्घकालिक बेहतर प्रदर्शन की संभावना

• लार्ज कैप की तुलना में अधिक अस्थिरता

एसेट एलोकेशन

इस फण्ड में बेंचमार्क Nifty LargeMidcap 250 TRI के अंतर्गत सिक्योरिटीज में 95% से 100% तक की धनराशि एवं सेबी की गाइडलाइन्स के अनुसार अन्य सिक्योरिटीज में  0% 5% तक की धनराशि का एसेट एलोकेशन किया गया है. MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:

Types of InstrumentsMinimum Allocation (% of Net Assets)Maximum Allocation (% of Net Assets)
Equity Securities covered by Nifty LargeMidcap 250 Total Return Index95100
Money market instruments / debt securities, Instruments and/or units of debt/liquid schemes of domestic Mutual Funds05
MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND

निष्कर्ष

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND

भारत अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान के बाद विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है. जिसकी जीडीपी 3942 बिलियन डॉलर है और यह लगातार बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में इस फंड में लार्ज कैप की 100 व मिड कैप की 150 कंपनीज के डायवर्सिफिकेशन से लंबे समय में निश्चय ही निवेशकों को लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. इस बढ़ती अर्थव्यवस्था में मिड कैप की कंपनी जब लार्ज कैप की कंपनी में परिवर्तित होगी तो निवेशकों को आशा से अधिक लाभ मिलेगा.

विगत 10 वर्षों में 70 मिड कैप कम्पनीज लार्ज कैप कम्पनीज में बदल चुकी हैं. यह फण्ड लार्ज व मिड कैप की कम्पनीज में निवेश करेगा, जिससे इस फण्ड में पर्याप्त डायवर्सिफिकेशन है. MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND से वांछित लाभ कमाने के निवेशकों को 3 साल से अधिक समय तक निवेशित रहना चाहिए.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : लार्ज कैप कम्पनीज क्या होती हैं?

उत्तर : ऐसी कम्पनीज जिनका कैपिटलाइजेशन बाजार में 20000 करोड रुपए या उससे अधिक होता है उन्हें लार्ज कैप कम्पनीज कहते हैं. लार्ज कैप कंपनी में स्थिरता होती है. उदाहरण के तौर पर हुंडई महिंद्रा एनटीपीसी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आदि कम्पनीज लार्ज कैप कम्पनीज हैं.

प्रश्न : मिड कैप कम्पनीज क्या होती हैं?

उत्तर : ऐसी कम्पनीज जिनका कैपिटलाइजेशन बाजार में 5000 से 20000 करोड रुपए होता है उन्हें मिड कैप कम्पनीज कहते हैं. मिड कैप कंपनीज विकास की अपार संभावना वाली कंपनी होती है. इनमें विकसित होने वाले बिजनेस मॉडल होते हैं. इन कंपनीज में जोखिम मध्य होता है.

MIRAE ASSET NIFTY LARGEMIDCAP 250 INDEX FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

निवेश के लिए अन्य फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

MIRAE ASSET NIFTY 50 INDEX FUND : Top 50 ब्लूचिप कंपनी फण्ड !

TATA NIFTY CAPITAL MARKETS INDEX FUND देश का 1st निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स पर आधारित फण्ड !

SBI PSU Fund ने 1 साल में दिया 81.42% का रिटर्न !

AXIS NIFTY500 VALUE 50 INDEX FUND – Value Investing का 1 नया फण्ड !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top