SBI PSU Fund देश की सबसे बड़ी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा 2010 में लांच किया गया सेक्टोरल फण्ड है.

एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट पर 08 अक्टूबर 2024 को दी गयी सूचना के अनुसार SBI PSU Fund म्यूच्यूअल फण्ड ने 1 साल में 81.42% का रिटर्न दिया है. PSU सेक्टर का यह फण्ड अपनी कैटगरी का ऐसा फण्ड है जिसने इतना बेहतरीन रिटर्न दिया है.
SBI PSU Fund क्या है?
SBI PSU Fund एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा लांच किये जाने वाला एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम फण्ड है. 4712.1 करोड़ इस फण्ड का AUM है. इस फण्ड का अलाटमेंट 07 जुलाई 2010 को हुआ था.
SBI PSU Fund की शुरुआत
SBI PSU Fund को एसबीआई म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा 2010 में लांच किया गया था.
Fund में न्यूनतम निवेश की धनराशि
इस फंड में lump-sum निवेश के लिए न्यूनतम निवेश की धनराशि ₹5000 एवं उसके बाद ₹1 के गुणांक की कोई भी धनराशि है. फंड में न्यूनतम एडिशनल निवेश की धनराशि ₹1000 एवं उसके बाद ₹1 के गुणांक की कोई भी धनराशि है.
इस फंड में एसआईपी के रूप में न्यूनतम निवेश की धनराशि ₹500 है.
SBI PSU Fund में लोड
30 दिन के अन्दर 0.50% का एग्जिट लोड लगेगा. 30 दिन के बाद कोई भी एग्जिट लोड नहीं लगेगा.
SBI PSU Fund का बेंचमार्क
SBI PSU Fund का बेंचमार्क BSE PSU TRI है और एडिशनल बेंचमार्क BSE Sensex TRI है.
SBI PSU Fund किसके लिए उपयोगी है?

ऐसे निवेशक जो PSU या PSU से सम्बंधित कम्पनीज में निवेश कर लम्बे समय में लाभ कमाना चाहते हैं, उनके लिए SBI PSU Fund उपयोगी है.
SBI PSU Fund का उद्देश्य
SBI PSU Fund का उद्देश्य डोमेस्टिक PSU और उनकी सहायक कम्पनीज की इक्विटी स्टॉक की डाइवर्सिफाइड बास्केट में एवं PSU और अन्य द्वारा जारी ऋण और मुद्रा बाजार इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के एक्टिव मैनजमेंट के माध्यम से निवेशकों को एक ओपन-एंडेड स्कीम की लिक्विडिटी के साथ-साथ पूंजी में दीर्घकालिक वृद्धि के अवसर प्रदान करना है.
एसेट एलोकेशन
यह फंड PSU कम्पनीज और उनकी सहायक कम्पनीज के इक्विटी में न्यूनतम 80% निवेश करता है. SBI PSU Fund में PSU और/या ऋण या मुद्रा बाजार इंस्ट्रूमेंट्स के अलावा अन्य कम्पनीज के इक्विटी में 20% तक निवेश करने की फ्लेक्सिबिल्टी है.
फण्ड मैनेज़र
रोहित शिम्पी SBI PSU Fund के फण्ड मैनेज़र हैं.
रिस्कोमीटर
SBI PSU Fund में स्कीम और बेंचमार्क दोनों का रिस्कोमीटर Very High (अति उच्च) है.
Fund की होल्डिंग्स
एनटीपीसी लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, गेल इंडिया लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 6 ऐसे प्रमुख पीएसयू हैं, जिनकी होल्डिंग इस फंड में 5% से ज्यादा है. 30 सितंबर 2024 के आधार पर इस फंड में सबसे अधिक होल्डिंग स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की है जो की 13.87% है.
Fund का सेक्टर एलोकेशन
जब हम इस फंड में सेक्टर एलोकेशन की बात करते हैं, तो 5 टॉप सेक्टर इस फंड के जो हैं वह इस प्रकार हैं. मेटल एंड माइनिंग, कैपिटल गुड्स, पावर, ऑयल गैस व फ्यूल्स और फाइनेंशियल सर्विसेज. फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में लगभग 35% के आसपास का सेक्टर एलोकेशन है, जो कि इस फंड का सबसे अधिक सेक्टर एलोकेशन है. वहीं ऑयल गैस व फ्यूल्स में 30% के आसपास का सेक्टर एलोकेशन है.
SBI PSU Fund का AUM
SBI PSU Fund का AUM 4712.1 करोड़ रूपये है.
Fund का Compounded Annualized Growth Rate (CAGR) Performance
यह फंड वर्ष 2010 में एसबीआई म्युचुअल फंड ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा लांच किया गया था. 14 वर्ष पूर्व लॉन्च किए गए इस फंड का रिटर्न अन्य फंड्स की तुलना में अच्छा रहा है. इस फण्ड का CAGR नीचे दी गयी तालिका में अंकित है-

Compounded Annualized Growth Rate Performance | 1Y | 3Y | 5Y | Since Inception |
SBI PSU Fund | 65.04% | 38.18% | 27.93% | 8.96% |
Scheme Benchmark: BSE PSU TRI | 73.91% | 41.38% | 31.34% | 9.13% |
Additional Benchmark: BSE Sensex TRI | 29.48% | 13.98% | 18.26% | 13.2% |
यदि किसी निवेशक ने इस फंड में 1 साल पहले ₹10000 का निवेश किया था, तो आज की तिथि में ₹10000 की वैल्यू 16550 है. इसी प्रकार यदि किसी निर्देशक ने ₹10000 3 साल व 5 साल पहले इस फंड में निवेश किया था उसकी वैल्यू आज की तिथि में क्रमशः 264006 व 34307 रुपया है. इस प्रकार इस फंड ने अपने लांच होने की तिथि से अब तक बहुत अच्छा रिटर्न प्रदान किया है.
फण्ड का Expense Ratio
30 सितम्बर 2024 के अनुसार इस फंड के रेगुलर प्लान में 1.8% का एक्सपेंस रेश्यो है, जबकि इसी फंड के डायरेक्ट प्लान में 0.72% का एक्सपेंस रेश्यो है.
SBI PSU Fund की वर्तमान एनएवी (Current NAV) के लिए क्लिक करें.
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs
प्रश्न : PSU फण्ड क्या होता है?
उत्तर : ऐसे फंड जिनकी धनराशि का निवेश पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनीज में किया जाता है, उन्हें पीएसयू फंड कहते हैं.
प्रश्न : PSU कम्पनी क्या होती हैं?
उत्तर : ऐसी कंपनी जिन पर सरकार का स्वामित्व होता है, उन्हें पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी कहा जाता है. इन कंपनी में सरकार की बहुमत में हिस्सेदारी होती है, यानी की सरकार कंपनी के नीतिगत निर्णय एवं प्रबंधन आदि में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.
कुछ प्रमुख पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, गेल इंडिया लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आदि हैं.
SBI’s Top 5 Mutual Funds जिन्होंने 1 साल में दिया 50% से ज्यादा रिटर्न – जानने के लिए क्लिक करें.
SBI PSU Fund के बारे में अधिक जानकरी एवं निवेश के लिए क्लिक करें.
Pingback: इस दिवाली में आ रहे हैं 4 MOTILAL OSWAL NFO! - niveshworld.com