10

भारत में शीर्ष 10 सबसे पुराने म्यूचुअल फंड हाउस की सूची में 10 वाँ स्थान एडेलवाइस म्यूचुअल फंड का है. 2008 से शुरू हुआ यह एक उभरता हुआ स्थिर म्यूचुअल फंड हाउस है.

9 वाँ स्थान रेलिगेयर म्यूचुअल फंड का है. 2006 में शुरू किया गया यह फण्ड हाउस अब इन्वेस्को म्यूचुअल फंड के नाम से जाना जाता है.

2001 से शुरू हुआ कोटक म्यूचुअल फंड इस सूची का 8 वाँ फण्ड हाउस है. इसे कोटक महिंद्रा ग्रुप द्वारा चालू किया गया है.

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की शुरआत 2000 में हुयी. यह फण्ड अपने विविध और भरोसेमंद स्कीम्स के कारण निवेशकों में काफी लोकप्रिय है.

6

ग्लोबल ब्रांड फ्रैंकलिन टेम्पलटन द्वारा 1996 में लॉन्च किया गया फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड हाउस 6 वें स्थान पर आता है.

आदित्य बिड़ला कैपिटल के नाम से जाना जाने वाला बिरला सनलाइफ म्यूचुअल फंड की शुरुआत 1994 में हुयी थी. अब इसे आदित्य बिरला सुन्लिफे म्यूच्यूअल फण्ड के नाम से जाना जाता है.

5

चौथा स्थान पर आने वाला आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड है. इसकी शुरुवात 1993 में आईसीआईसीआई बैंक और प्रूडेंशियल पीएलसी के संयुक्त प्रयास से हुयी.

4

कैनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने अपनी प्रारंभ 1987 में रोबेको ग्रुप के साथ साझेदारी में शुरू की थी. यह फण्ड हाउस इस सूची में तीसरे स्थान पर है.

3

भारत के सबसे बड़े म्यूच्यूअल फण्ड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड की शुरुआत 1987 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया था. यह देश का दूसरा सबसे पुराना म्यूचुअल फंड हाउस है.

2

1

भारत सरकार द्वारा 1963 में स्थापित यूटीआई म्यूचुअल फंड देश का सबसे पुराना म्यूच्यूअल फण्ड हाउस है. इसने भारत में म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री की नीँव डाली.