भारत में शीर्ष 10 सबसे पुराने म्यूचुअल फंड हाउस की सूची में 10 वाँ स्थान एडेलवाइस म्यूचुअल फंड का है. 2008 से शुरू हुआ यह एक उभरता हुआ स्थिर म्यूचुअल फंड हाउस है.
आदित्य बिड़ला कैपिटल के नाम से जाना जाने वाला बिरला सनलाइफ म्यूचुअल फंड की शुरुआत 1994 में हुयी थी. अब इसे आदित्य बिरला सुन्लिफे म्यूच्यूअल फण्ड के नाम से जाना जाता है.
भारत के सबसे बड़े म्यूच्यूअल फण्ड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड की शुरुआत 1987 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया था. यह देश का दूसरा सबसे पुराना म्यूचुअल फंड हाउस है.
भारत सरकार द्वारा 1963 में स्थापित यूटीआई म्यूचुअल फंड देश का सबसे पुराना म्यूच्यूअल फण्ड हाउस है. इसने भारत में म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री की नीँव डाली.