NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND में 14 नवंबर से INVESTMENT का मौका.

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND इस माह लांच किये गए उन 2 NFO में से एक है, जिसमें निवेशक अपनी आवश्यकता अनुसार निवेश कर सकते हैं.

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND

निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड हाउस द्वारा 14 नवंबर से NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND व NIPPON INDIA NIFTY REALTY INDEX FUND नाम से 2 NFO शेयर बाजार में पेश किया जा रहे हैं. इस आर्टिकल में आप NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND के बारे में विस्तार से जानेंगे.

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND: एक नज़र में

बिंदुविवरण
स्कीम का नामNIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND
स्कीम का प्रकारAn open-ended scheme replicating/tracking Nifty Auto Index
स्कीम की केटेगरीइक्विटी थीमेटिक
थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डINDEX FUND
NFO प्रारम्भ होने का दिनांक14 नवम्बर 2024
NFO बंद होने का दिनांक28 नवम्बर 2024
Scheme Reopens on10 दिसम्बर 2024
उपयोगी (Suitable For)यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो Nifty Auto Index से जुडी कम्पनीज के इक्विटी अथवा इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश के द्वारा लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ करना चाहते हैं.
बेंचमार्कNifty Auto TRI
Scheme Risk-o-meterVery High (बहुत ज्यादा)
Benchmark Risk-o-meterVery High (बहुत ज्यादा)
फण्ड मैंनेजरMr. Himanshu Mange 
निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
निवेश के OptionsGrowth और IDCW दोनों
लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: कोई नहीं है.
न्यूनतम निवेश की राशि      इस फण्ड में न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये एवं उसके बाद 1 के गुणांक की कोई भी राशि.
न्यूनतम Additional खरीद धनराशिAdditional खरीद के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
न्यूनतम रिडीम की धनराशिरिडीम के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 के गुणांक की राशि.
NFO Price  Rs.10/-
स्पेशल फीचरSystematic Investment Plan Systematic Transfer Plan Nippon India Salary AddVantage Transfer of Income Distribution cum capital withdrawal plan  Systematic Withdrawal Plan Trigger Facility Nippon India SMART STEP etc.
एसेट एलोकेशनमुख्य रूप से Nifty Auto Index की सिक्योरिटीज में.
NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND की महत्वपूर्ण तिथियाँ

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND – NFO 14 नवम्बर 2024 से खुलेगा और 28 नवम्बर 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के बाद 10 दिसम्बर से पुनः खुलेगा जिसमे निवेशक अपनी सुविधा एवं जरूरत के अनुसार धनराशि से किसी भी समय निवेश कर सकते हैं.

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND में निवेश का उद्देश्य  

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो Nifty Auto Index से जुडी कम्पनीज के इक्विटी अथवा इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश के द्वारा लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ करना चाहते हैं.

Nifty Auto TRI बेंचमार्क का परफॉरमेंस

Nifty Auto TRI इंडेक्स के अंतर्गत निफ्टी 500 एवं ऑटो सेक्टर्स की कम्पनीज आती हैं. NSE की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के आधार पर 31 अक्टूबर 2024 के अनुसार Nifty Auto TRI बेंचमार्क ने पिछले 1 वर्ष में 48.82%, 5 वर्ष में 24.00% और बेंचमार्क की शुरुआत से लेकर अब तक 17.88 % का रिटर्न दिया है.

Nifty Auto TRI बेंचमार्क का P/E Ratio, P/B Ratio और Dividend Yield क्रमश: 23.11, 4.82 व 0.93 है.

Nifty Auto TRI इंडेक्स की टॉप 10 कम्पनीज का % में भागीदारी 31 अक्टूबर 2024 के अनुसार निम्नवत है:

Company NameWeightage (%)
Mahindra & Mahindra Ltd.22.16
Tata Motors Ltd.16.13
Maruti Suzuki India Ltd.13.28
Bajaj Auto Ltd.9.94
Eicher Motors Ltd.6.14
Hero MotoCorp Ltd.5.89
TVS Motor Company Ltd.5.34
Samvardhana Motherson International Ltd.4.60
Bharat Forge Ltd.3.27
Bosch Ltd.2.77
NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND का फण्ड एलोकेशन

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND का फण्ड एलोकेशन नीचे तालिका में अंकित है–

InstrumentsMinimumMaximum
Securities constituting Nifty Auto Index.95%100%
Cash & cash equivalents and Money Market instruments, and/or Schemes which invest predominantly in the money market securities or Liquid Schemes.0%5%
NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND में निवेश क्यों?

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND में निवेश के 3 प्रमुख कारण है.

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND

पहला कारण यह है की या फंड इंडेक्स केटेगरी का फंड है जिसके कारण इसमें एक्टिव इन्वेस्टमेंट के स्थान पर पैसिव इन्वेस्टमेंट की रणनीति का पालन किया जाएगा. पैसिव इन्वेस्टमेंट रणनीति के अंतर्गत इसमें फंड मैनेजर्स इंडेक्स को रिप्लिकेट अथवा ट्रैक करते हैं तथा उसी अनुसार फंड का इन्वेस्टमेंट करते हैं.

दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि यह फंड ऑटो इंडस्ट्री सेक्टर से संबंधित है. घरेलू बिक्री के मामले में भारत विश्व की चौथी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है. 2025 तक भारत की ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री होगी. दुनिया भर में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर का उत्पादन भारत में ही होता है. दो पहिया वाहन व बस के उत्पादन में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर आता है. हैवी ट्रक के उत्पादन में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है.

ऐसे में भारत में आटोमोटिव सेक्टर में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं. जिसके कारण निप्पन इंडिया म्युचुअल फण्ड ने NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND – NFO जारी किया है. जिसमें निवेश से निश्चय ही निवेशकों को एक लंबे समय में आकर्षक लाभ प्राप्त होने की सकारात्मक संभावनाएं हैं.

तीसरा महत्वपूर्ण कारण सरकार की नीतियां है.PM E-DRIVE के अंतर्गत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाने पर फोकस कर रही है. सरकार ने 2016-26 की अवधि के लिए आटोमोटिव मिशन प्लान जारी किया है. देश की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का विकास करने के लिए सरकार ने PLI स्कीम भी लॉन्च की है. जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार ने 57042 करोड रुपए का बजट आवंटित किया है. यह योजना अब 31 मार्च 2028 तक विस्तारित कर दी गई है.

निष्कर्ष

भारत में किसी भी सेक्टर में निवेश करने के लिए सबसे सकारात्मक है यहाँ का विशाल उपभोक्ता बाज़ार. चाहें वह ऑटोमोबाइल सेक्टर हो या फिर और कोई सेक्टर हो.

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND इंडेक्स केटेगरी का पैसिव फण्ड है जो NIFTY AUTO TRI को रेप्लिकेट करेगा. NIFTY AUTO TRI जो Auto Ancillaries और Tyres सहित 4 पहिया, 3 पहिया और दुपहिया को Represent करता है.

देश में लोगों की आय में वृद्धि से लोगों का जीवन स्तर में वृद्धि हो रही है. इससे NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND उन निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में पसंदीदा फण्ड साबित हो सकता है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश कर धनवृद्धि करना चाहते हैं. वांछित लाभ प्राप्त करने के लिए निवेशक को 5 से 7 वर्ष का लक्ष्‍य ध्यान में रखकर इस फंड में निवेश करना चाहिए.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न : nifty auto tri क्या है?

उत्तर : nifty 500 tri एक इंडेक्स है जो देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर प्रतिनिधित्व करता है NIFTY AUTO TRI जो Auto Ancillaries और Tyres सहित 4 पहिया, 3 पहिया और दुपहिया को Represent करता है.

निवेशकों को अपने निवेश उद्देश्य को ध्यान में रखकर निवेश करने की सलाह दी जाती है. निवेश से पूर्व निप्पन इंडिया म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा जारी फंड से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स जैसे योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) और मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है. उक्त हेतु link आगे दिया गया है. फण्ड में निवेश से पूर्व पेशेवर फण्ड मैनेजर से सलाह लिया जाना जरूरी है.

NIPPON INDIA NIFTY AUTO INDEX FUND में निवेश एवं अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

अन्य फंड्स के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.

एसबीआई म्युचुअल फंड ने लांच किया SBI Automotive Opportunities Fund

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top