NIVESHWORLD

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड : June 2024

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से सम्बंधित थीम आधारित NFO फण्ड है. यह NFO फण्ड 10 जून 2024 को खुला है और 24 जून 2024 को बंद होगा. इसके बाद यह NFO अलाटमेंट के 5 business दिन में पुनः खुलेगा जिसमे SIP के रूप में या lump sum धनराशि से निवेश कर सकते हैं.

गत दो माह में HDFC जैसे देश के 03 बड़े म्यूच्यूअल फण्ड हाउस ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से सम्बंधित थीम आधारित NFO फण्ड जारी किये हैं. इस जून 2024 माह में बड़ौदा बीएनपी परिबास ने भी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से सम्बंधित थीम आधारित NFO फण्ड जारी किया है. जिसके बारे में आप विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगें.

Table of Contents

Table of Contents

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड: एक नज़र में

क्र.सं.बिंदुविवरण
1स्कीम का नामBARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड
2स्कीम का प्रकारओपन एंडेड इक्विटी स्कीम
3थीमेटिक/सेक्टोरल फण्डमैन्युफैक्चरिंग थीम/सेक्टर
4NFO प्रारम्भ होने का दिनांक10 जून 2024
5NFO बंद होने का दिनांक24 जून 2024
6उपयोगी (Suitable For)दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि. इस योजना का उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है.
7बेंचमार्कनिफिटी इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स (TRI)
8फण्ड मैंनेजरश्री.जितेन्द्र श्रीराम
9फण्ड मैंनेजर (Overseas)श्री मितेन वोरा
10निवेश का PlanDirect और Regular दोनों
11निवेश के OptionsIDCW और Growth दोनों
12लोडएंट्री लोड: कोई नहीं है. एग्जिट लोड: 1 वर्ष के भीतर 10% इकाइयों की सीमा तक तक रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. इस से अधिक रिडीम/स्विच करने पर 1 % एग्जिट लोड लगेगा और 01 वर्ष के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.
BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND

अब आइये BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड के बारे में विस्तार से जानें:

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड में निवेश का उद्देश्य:

यह फण्ड उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो में लम्बे समय में धन वृद्धि (long term capital appreciation) चाहते हैं. इस ओपन-एंडेड इक्विटी फण्ड का उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों में मुख्य रूप से निवेश करके भारत के विनिर्माण क्षेत्र की क्षमता को समृद्ध बनाना है.

लोड:

एंट्री लोड: कोई नहीं है.

एग्जिट लोड: तीन माह में रिडीम/स्विच करने पर 0.5 % एग्जिट लोड लगेगा और यदि तीन माह के बाद रिडीम/स्विच करने पर कोई लोड नहीं लगेगा. रिडीम/स्विच FIFO के आधार पर होगा.

न्यूनतम निवेश की राशि:

खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1000 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि. दैनिक, साप्ताहिक,  मासिक  SIP के लिए 500 रूपये और उसके बाद कोई भी राशि.  त्रैमासिक SIP 1500/- रुपये और  उसके बाद कोई भी राशि.  

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड में निवेश की जरूरत क्यों?

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND

भारत अमृत कल में है. जहाँ भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है और इस तेजी से बदलती अर्थव्यस्था में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर एक आधार इंडस्ट्री के रूप में काम करेगा. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ होती है. भारत जैसे विकासशील देश के लिए आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन यह सेक्टर महत्वपूर्ण है. कैपिटल व्यय में वृद्धि,  बुनियादी ढांचे का उन्नयन/डिजिटलीकरण और आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित कर निम्न प्रमुख क्षेत्रों में अवसर पैदा किए जाएंगे:

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND
  1. परिवहन
  2. शहरी बुनियादी ढांचा
  3. ऊर्जा
  4. रक्षा

परिवहन :

रेलवे – विश्वस्तरीय रेलगाड़ियों एवं सुविधाओं आदि का निर्माण एवं विकास.

बंदरगाह और राजमार्ग: बेहतर बंदरगाह और राजमार्ग होने से बेहतर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.

शहरी बुनियादी ढांचे :

मेट्रो रेल नेटवर्क – इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनियां आदि का विकास.

हवाई अड्डे – परिसंपत्ति संचालक और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां आदि का विकास.

ऊर्जा एवं हरित ऊर्जा :

ऊर्जा की कमी को कम करते हुए उर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करना.

नवीकरणीय ऊर्जा – नवीकरणीय एवं हरित ऊर्जा के क्षेत्र में कई दशकों से वृद्धि देखी गयी है.

रक्षा :

रक्षा क्षेत्र में कैपिटल व्यय बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित करने से वृद्धि होना.

PIC

निफिटी इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स का परफॉरमेंस

यदि पिछले 10 वर्षों का परफॉरमेंस देखा जाये तो आप नीचे दिए गए ग्राफ्स से आसानी से समझ सकते हैं कि गत 10 वर्षों का परफॉरमेंस आशा से अधिक रहा है.

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड में निवेश की जरूरत क्यों है?

निम्न 3 बिन्दुओं में समझ सकते हैं कि इस फण्ड में निवेश की जरूरत क्यों है.

  1. अवसर:

विशाल जनसंख्या के कारन भारत में बड़ा उपभोक्ता आधार है.

भारत के पास विश्व में बड़े निर्यात के अवसर

2. क्षमता:

बड़ा और कुशल श्रमिक पूल

लागत लाभ बनाम समकक्ष

बुनियादी ढांचे में सुधार

 उच्च स्तरीय विनिर्माण को समर्थन देने के लिए सर्विस इको सिस्टम.

3. अनुकूल वातावरण:

आत्मनिर्भर भारत केन्द्रित वातावरण

कम leverage + उच्च क्षमता उपयोग

Macro-economic stability + geopolitical factors

निवेश की रणनीति:

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड के निवेश के 4 बिंदु हैं, जो नीचे दिए गए हैं:

  1. कोर पोर्टफोलियो Core Portfolio:: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की विभिन्न प्रकार की कम्पनीज में न्यूनतम 80%.
  2. निवेश विधि एवं स्टॉक का चयन Investment Style / Stock Selection : स्टॉक का चयन बॉटम-अप के आधार पर होगा,  जिसमें विकास के लिए लंबे समय तक चलने की उम्मीद है.
  3. पोर्टफोलियो कंसंट्रेशन Portfolio Concentration : डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
  4. मार्केट कैपिटल Market Cap: बाज़ार पूंजीकरण के अनुसार फ्लेक्सिबल. 

उपरोक्त रणनीति के बिन्दुओं के आधार पर फंड का निवेश निम्न कम्पनीज में किया जायेगा:

  • जो विनिर्माण गतिविधि में लगे हुए हैं.
  • सरकार की मेक इन इंडिया पहल से लाभ हो सकता है.
  • जो स्थानीय स्तर पर विनिर्माण द्वारा भारत के आयात को प्रतिस्थापित करने की स्थिति में हैं.
  • जो भारत में निर्मित वस्तुओं का निर्यात करता है और भारत में रोजगार बढ़ाने की क्षमता रखता है.

रिटर्न/लाभ विश्लेषण:

निफिटी इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स (TRI)  ने अपने शुरुआत से अब तक 15.6% का रिटर्न दिया है. यदि हम वर्षों के आधार पर देखें तो पाएंगे कि 15 वर्ष में 18.4%, 10 वर्ष में 16.2%, पांच वर्ष में 21.2%, तीन वर्ष में 25.4% तथा एक वर्ष में 55% का रिटर्न दिया है.

एसेट एलोकेशन:

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड की धनराशि मैन्युफैक्चरिंग थीम में लगी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में 80 से 100% तथा इसके अलावा अन्य कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में भी लगेगी. फण्ड का एसेट एलोकेशन का विवरण निम्न तालिका में दिया गया है:

Types of InstrumentsMinimum Allocation (% of Net Assets)Maximum Allocation (% of Net Assets)
Equity and equity related instruments of companies having manufacturing theme80100
Other Equity and equity related instruments of companies other than having manufacturing theme020
Debt & Money Market instruments 0% 20% Units of Mutual Funds (Domestic Schemes)020
Units of Mutual Funds (Domestic Schemes)010
Units issued by REITs & InvITs010
BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में शामिल प्रमुख क्षेत्र:

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में शामिल प्रमुख क्षेत्र एवं निफिटी इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स (TRI) में प्रतिशत सहित विवरण निम्नवत है:

क्र. सं.सेक्टरनिफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स (कुल का %)
1Automobile and Auto Components30.61
2Capital Goods21.24
3Healthcare14.01
4Metals & Mining              12.46
5Oil, Gas & Consumable Fuels      8.61
6Chemicals7.20
7Consumer Durables       4.41
8Textiles0.87
9Forest Materials0.32
10Telecommunication0.26
BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड में किसे निवेश करना चाहिए?

इस फंड में निम्न प्रकार के निवेशक निवेश कर सकते हैं :

ऐसे निवेशक जो अपने पोर्टफोलियो में विविधता Diversification लाने के लिए नए फील्ड/ सेक्टर में ध्यान केन्द्रित कर निवेश से लाभ कमाना चाहते हैं, उनके लिए यह थीम/सेक्टर आधारित NFO बहुत ही अच्छा है.

बहुत से निवेशक ऐसे होते हैं जो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगी हुई कंपनियों में ही निवेश करना चाहते हैं उनके लिए भी यह NFO बहुत अच्छा है.

उपरोक्त के अतिरिक्त वे निवेशक जो भारत की विकास और मैन्युफैक्चरिंग यात्रा में भागीदार बनकर लाभ कमाना चाहते हैं.

सार:

भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था (Emerging Economy) में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रिकॉर्ड स्तर की वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं. भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर समग्र रूप से उछाल के शिखर पर है. भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर वर्तमान में सरकारी नीतियों एवं बढ़ते घरेलू बाजार के शक्तिशाली संयोजन से प्रेरित है। बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड में निवेश करके अधिक लाभ/रिटर्न प्राप्त किये जा सकते हैं. मैन्युफैक्चरिंग एक ऐसा सेक्टर है जो अर्थव्यवस्था से बहुत नजदीक से सम्बन्ध रखता है. यह बहु-दशकीय सेक्टर है और यह कोई त्वरित चक्र नहीं है और इसलिए इस सेक्टर के माध्यम से लाभ कमाने के इच्छुक निवेशकों को कम से कम 5 से 7 साल तक निवेशित रहना जरूरी है.

अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न FAQs

प्रश्न : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम क्या होती है?

उत्तर : ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम के तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनी दैनिक आधार पर नए निवेशकों को इकाइयां खरीदती और बेंचती हैं। यह निवेशकों के लिए एक आसान निवेश और निर्गम की सुविधा प्रदान करता है। NFO  की समय-सीमा समाप्त होने के बाद इन स्कीम की इकाइयों को खरीदा और बेचा जा सकता है।

प्रश्न : मैन्युफैक्चरिंग क्या है?

उत्तर : मशीनों, औजारों और श्रम का उपयोग करके सामान बनाने की क्रिया को मैन्युफैक्चरिंग या विनिर्माण कहते हैं।

प्रश्न : NFO क्या होता है?

उत्तर : NFO का पूरा नाम न्यू फंड ऑफर है. यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा फंड की नई कैटेगरी लॉन्च करने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर है. कंपनी सिक्योरिटीज़ खरीदने और नए फंड में जोड़ने के लिए पूंजी जुटाने के लिए NFO जारी करती है.

प्रश्न : लोड क्या होता है?

उत्तर : शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने पर जो चार्ज लगता है, उसे लोड कहते हैं. खरीदने पर एंट्री लोड और बेंचने पर एग्जिट लोड लगता है.

प्रश्न : एसेट एलोकेशन क्या होता है?

उत्तर : फण्ड का पैसा शेयर बाज़ार में जिन विभिन्न सेक्टर की कम्पनीज में लगता है उसे एसेट एलोकेशन कहते हैं.

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड में निवेश के लिए क्लिक करें.

BARODA BNP PARIBAS MANUFACTURING FUND बड़ौदा बीएनपी परिबास मैन्युफैक्चरिंग फंड के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

अन्य MANUFACTURING FUND के NFO में निवेश करने के लिए नीचे क्लिक करें.

Mahindra Manulife Manufacturing Fund महिंद्रा मैन्युलाइफ मैन्युफैक्चरिंग फंड में निवेश के लिए क्लिक करें.

निवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top